Prajaktta Mali से Sai Tamhankar तक, इन मराठी एक्ट्रेसेस से ले Ganesh Chaturthi के लिए साड़ी Inspiration!

ganesh-chaturthi-traditional-saree-inspiration-from-marathi-actress-Sai-Tamhankar-amruta-khanvilkar

हम सभी का पसंदीदा गणेश चतुर्थी का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। देश के कोने कोने में लोग भगवान श्री गणेश जी के आगमान का इंतजार करते नजर आ रहे है। जिनके घर में गणेश जी पधारने वाले है, वह एक महीने पहले से ही उनके आगमन की तैयारियों में व्यस्त नजर आ रहे है। घर में गणपति बाप्पा के आने के इंतजार से खुशियों भरा माहौल नजर आ रहा है। वही इस खास त्यौहार पर महिलाएं भी बाप्पा का स्वागत करने के लिए अपने अपने तरीकों से तैयारियां करती नजर आ रही है। डेकोरेशन के साथ ही इस खास त्यौहार पर अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनने के बारे में सोच रही है, तो इन मशहूर मराठी एक्ट्रेसेस से आप प्रेरणा ले सकती है।

Prajaktta Mali

प्राजक्ता माली मराठी इंडस्ट्री की एक बेहद मशहूर एक्ट्रेस है, किटका फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। प्राजक्ता ने पहनी ये टर्मरिक येलो पैठनी साड़ी बेहद खूबसूरत है। साथ ही प्राजक्ता ने कैरी किया टमाटर रंग का ये ब्लाउज साड़ी के खूबसूरत भरे हुए पल्लू से मैच कर रहा है। इस महाराष्ट्रीयन ट्रेडिशनल साड़ी पर एक्ट्रेस ने गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है और नाक में सोने की नथ और माथे पर बिंदी के साथ अपना लुक पूरा किया है। गणेश चतुर्थी के लिए आप भी प्राजक्ता ने पहनी इस पैठनी साड़ी की तरह स्टाइल कैरी कर सकती है।

Sai Tamhankar

मराठी इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड की भी फिल्मों में नजर आ चुकी सई ताम्हणकर ने पहनी ये खूबसूरत पर्पल ब्ल्यू पैठनी उसकी सुंदरता में एक अलग ग्लैमर का तड़का मिला रही है। कॉपर गोल्डन बॉर्डर की ये पैठनी साड़ी पहने सई ने इस पर स्लीवलेस खन ब्लाउज कैरी किया है। इस खूबसूरत पैठनी पर सोने के गहनों के साथ ही नाक में नथ, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाएं मराठमोला ग्लैमर सई फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। गणेश चतुर्थी के लिए आप भी सई का ये साड़ी लुक जरूर ट्राई कर सकती है।

और पढ़े: From Handpainted To Classic Black, A Look At Jawan Star Priya Mani’s Saree Closet

Amruta Khanvilkar

राजी, सत्यमेव जयते, मलंग जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई अमृता काफी ग्लैमरस मराठी एक्ट्रेस है। अमृता ने पहना ये लाल रंग का बनारसी शालू उसपर काफी जच रहा है। अगर गणेश चतुर्थी के लिए आप कुछ पारंपरिक साड़ी का चुनाव करना चाहती है, तो इस तरह की बनारसी साड़ी आप चुन सकती है।

Mitali Mayekar

मिताली ने पहनी ये मोतिया और लाल रंग के कॉम्बिनेशन की पैठनी साड़ी बेहद लाजवाब है। मोतिया और लाल रंग का ये कॉम्बिनेशन गणेश चतुर्थी के त्यौहार के लिए बेहद हटके साबित हो सकता है। मिताली ने इस खूबसूरत पैठनी साड़ी पर मोती की पारंपरिक ज्वेलरी कैरी की है, और साथ ही स्लीवलेस ब्लाउज भी अच्छे से कैरी किया है।

Sonalee Kulkarni

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अगर आप बेहद हटके दिखना चाहती है, तो सोनाली कुलकर्णी की तरह सिल्क साड़ी का चुनाव भी कर सकती है। सोनाली ने पहनी ये खूबसूरत सफ़ेद – गुलाबी कॉम्बिनेशन की सिल्क साड़ी उसपर काफी जच रही है। पारंपरिक लुक कैरी करते हुए सोनाली ने मोती के झुमके और लंबा हार पहना हुआ है।

और पढ़े: Jawan Actress Sanya Malhotra Matched Her Kaali Kaali Aankhein To Her Black Saree In A New Look

Tejaswini Pandit

फिल्म आदिपुरुष में शूर्पणखा के किरदार में नजर आई तेजस्विनी पंडित एक मराठी अदाकारा है। उसने पहनी ये क्लासिक जामुनी रंग की साड़ी काफी अनूठा कलर है और आसानी ने आपको नहीं मिलेगी। इस खूबसूरत जामुनी साड़ी पर तेजस्विनी ने पहना मोतिया रंग का ब्लाउज उसके लुक में चार चाँद लगा रहा है। साथ ही हेवी कुंदन हार और ब्रेसलेट पहने तेजस्विनी ने अपना लुक पूरा किया है। आप भी ये खास लुक जरूर ट्राई कर सकती है।

मराठी इंडस्ट्री की ये अदाकाराएं अपने ग्लैमरस लुक के साथ ही पारंपरिक लुक में भी बेहद शानदार नजर आती है। इस गणेश चतुर्थी पर आप इन्होने पहनी इन खूबसूरत साड़ियों से जरूर प्रेरणा ले सकती है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.