कल यानी 19 सितंबर को हमारे प्यारे गणेश जी का सभी ने प्यार से स्वागत किया। बॉलीवुड के सितारें भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का ये त्यौहार मनाते नजर आए। वही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर पर भी गणेश चतुर्थी के मौके पर सितारों का मेला लगा हुआ नजर आया। अंबानी परिवार को त्यौहार के समय मिलने पहुंचे हर एक सेलिब्रेटी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे है। लेकिन कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो आया है जो काफी वायरल हो रहा है और लोगों को भी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में मुकेश अंबानी के घर जवान (Jawan) के शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने परिवार के साथ पहुंचे। शाहरुख खान को देख नीता अंबानी (Nita Ambani) काफी खुश हो गई और खुशी से कूद पड़ी।
भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में अमीर लोगों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी के घर कल गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई। इस खास त्यौहार पर, मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) में सभी बड़े बड़े लोगों को और बॉलीवुड सेलेब्स को निमंत्रित किया गया था। लेकिन अंबानी परिवार के घर पहुंचे सबसे खास मेहमान बने शाहरुख खान! अपनी पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटा अबराम और अपनी सास सविता छिब्बर के साथ शाहरुख मुकेश और नीता अंबानी के घर पर गणपति के दर्शन करने पहुंचे। जहां लोग शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए सात समंदर पार कर जाते है, वही नीता अंबानी का ‘फैन गर्ल’ मोमेंट इस दौरान देखने मिला। अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार को देख नीता अंबानी खुशी से कूद पड़ी।
और पढ़े: Ambani’s Ganesh Chaturthi Celebration: Aishwarya Rai Bachchan, Nayanthara And More Worst Dressed Celebs!
गणेश जी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान को देख नीता अंबानी इतनी खुश हो गई की, उन्होंने कूदते हुए शाहरुख खान को हग कर लिया। किंग खान ने भी नीता के इस खुशी का उसी उत्साह से स्वागत करते हुए उन्हें अपनी बाँहों में ले लिया। चॉकलेटी रंग की पठानी पहने हुए शाहरुख खान काफी ‘जवान’ नजर आ रहे थे। अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ मिलकर शाहरुख खान ने गणपति बाप्पा की आरती भी की और पंडित जी का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ अंबानी परिवार के गणेशोत्सव में शामिल हुई। शाहरुख खान के बेटे अबराम के बालों को सवारते हुए दीपिका उससे बातें करते नजर आई।
और पढ़े: Ambani’s Ganesh Chaturthi Celebration: Deepika Padukone, Alia Bhatt, And More Best Dressed Celebs!
अंबानी परिवार के गणेशोत्सव में शामिल होने बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला, जान्हवी और खुशी कपूर, अनन्या पांडे, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई स्टार्स नजर आए।
Image Courtesy: Viral Bhayani