कल यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का प्यारा त्यौहार लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया। अगले दस दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार के लिए पिछले कई दिनों से लोग तैयारियां करते नजर आ रहे थे। वही कल कई घरों में भगवान गणेश जी का धूमधाम से स्वागत हुई और उनकी प्रतिमा कई घरों में स्थापित की गई। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही टेलीविजन के कई सितारों ने भी अपने घर पर कल गणपति बाप्पा की मूर्ति स्थापित की और अपने परिवारवालों के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया। टीवी एक्ट्रर्स करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और उसके पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary), करण टैकर (Karan Tacker), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के साथ ही कई टीवी सेलेब्स के घर पर गणेश जी का स्वागत किया गया।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी
टीवी के मशहूर कपल देबिना और गुरमीत ने इस साल अपनी दोनों प्यारी बेटियों के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया। इस साल इस जोड़े ने घर पर बाल गणेशा की मूर्ति स्थापित की थी। इस त्यौहार के लिए देबिना काफी खूबसूरती से तैयार हुई थी। मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहने देबिना ने बड़े इयररिंग्स और मांगटीके के साथ अपने लुक को पूरा किया था। वही गुरमीत ने हलके भूरे रंग की शॉर्ट कुर्ती पहनी हुई थी। दोनों ने अपनी बेटियों को गणेश चतुर्थी के लिए खूबसूरत गुलाबी आउटफिट में तैयार किया था।
करिश्मा तन्ना
टीवी की नागिन करिश्मा तन्ना ने भी इस बार अपने पति वरुण बंगेरा के साथ मुंबई के घर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया। एक्ट्रेस के घर उसके परिवार वाले भी नजर आए। वही इस त्यौहार के लिए करिश्मा ने प्यारा सा सफ़ेद रंग का शरारा घरारा सूट पहना हुआ था और वरूण ने भी मैचिंग कुर्ता पजामा पहने नजर आए।
और पढ़े: Karishma Tanna’s Hypnotic Kohl Eyes Are A Must-Try Makeup Look For A Captivating Gaze
अर्जुन बिजलानी
टीवी के मशहूर एक्टर में गिने जाने वाले अर्जुन बिजलानी हर साल अपने घर पर बाप्पा का स्वागत करते है। वही इस साल भी उन्होंने अपने घर पर गणेश जी का प्यार से स्वागत किया और साथ ही एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में अर्जुन अपने परिवार के साथ मिल कर बाप्पा की पूजा करते हुए उनका मुखदर्शन करवा रहे है।
गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी
हाल ही में जुड़वाँ बच्चों के पैरेंट्स बने गौतम और पंखुड़ी ने भी अपने घर पर गणेश जी का स्वागत किया। दोनों पति पत्नी ने घर पर गणेश जी की पूजा करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की है।
रोहित बोस रॉय और मानसी जोशी
टीवी के इस कपल के घर पर हर साल बाप्पा का धूमधाम से स्वागत किया जाता है। हर बार की तरह इस साल भी रोहित और मानसी ने अपने घर पर इकोफ्रेंडली बाप्पा की मूर्ति स्थापित की और साथ ही वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की है।
सुमित व्यास और एकता कौल
इस स्टार कपल के घर पर भी इस साल बाप्पा विराजमान हुए है। एकता और सुमित ने अपने बेटे के साथ मिलकर भगवान की प्रतिमा स्थापित की और साथ ही पूजा भी की।
शरद केलकर और कीर्ति गायकवाड़
इस सेलेब कपल के घर पर भी हमेशा की तरह इस साल भी गणेश जी का धूमधाम से स्वागत किया गया। इनके घर गणपति बाप्पा के लिए गुलाबी रंग की सजावट की गई थी, साथ ही पूरा परिवार गुलाबी रंग के खूबसूरत ऑउटफिट में सजा हुआ नजर आया।
और पढ़े: The Male Feminist: THIS Is How Debina Bonnerjee And Gurmeet Chowdhary Aced Workplace Dating
देवोलिना भट्टाचार्जी
शादी के बाद पहली बाद अपने पति के साथ देवोलिना ने घर पर भगवान गणेश जी का स्वागत किया। दोनों पति पत्नी ने मिलकर गणेश जी की पूजा भी की और साथ ही इनके घर पर कई सेलेब्स ने दर्शन के लिए हाजिरी लगाई।
इस तरह से टीवी सेलेब्स इस साल गणेश चतुर्थी मनाते नजर आ रहे है।