Sanjay Dutt करना चाहते है Gadar 2 की Ameesha Patel का कन्यादान, एक्ट्रेस ने कहा “सही लड़का ढूंढ रहे है!”
कई लड़कों ने माँगा था अमीषा का हाथ!

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सकीना यानी अमीषा पटेल (Ameesha Patel) फिल्म की सफलता के बाद सुर्खियों में छाई हुई है। अपने जमाने में कहो ना प्यार है, हमराज, गदर, रेस 2 जैसी कई हिट फिल्में देने वाली अमीषा ने कई सालों बाद गदर 2 से फिरसे एक बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में शिरकत की। लेकिन आपको बता दे की, 47 साल की एक्ट्रेस अबतक सिंगल है। वही एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दरम्यान, अपने सबसे करीबी दोस्त संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बारे में कुछ बातों का खुलासा किया। साथ ही अमीषा ने यह भी बताया की, संजय उनको दुल्हन बनते हुए देखना चाहते है और साथ ही उसका कन्यादान भी करना चाहते है।
View this post on Instagram
गदर 2 के रिलीज के बाद अमीषा पटेल काफी खबरों में छाई हुई रहती है। फिलहाल वह अपनी फिल्म की सफलता का मजा लूटती नजर आ रही है। हाल ही में एक यूट्यूब पर हुए इंटरवयी के दौरान अमीषा पटेल ने अपने दोस्त और एक्टर संजय दत्त के बारे में कई बातों का खुलासा किया। सिद्धार्थ कनन के साथ हुए इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने संजय दत्त के साथ उसके कारबी रिश्ते को लेकर बात की और कहा की, वह उसका परिवार है। एक्ट्रेस ने कहा की, पिछले 20 सालों से संजय दत्त उसकी शादी करवाना चाह रहे है। एक्टर हमेशा अमीषा पटेल के लिए अच्छा लड़का ढूंढ़ने की कोशिश करते रहते है। इसके साथ ही वह लोगों के सामने अमीषा के कन्यादान की बातें करते रहते है, जिस वजह से कुछ लड़कों ने एक्ट्रेस को सामने से आकर शादी के लिए पूछा था। लेकिन अमीषा ने उन्हें मना कर दिया।
View this post on Instagram
और पढ़े: Priyanka Chopra, Nick Jonas Congratulate Anil Sharma For Gadar 2’s Success With A Handwritten Letter, Flowers!
अमीषा को संजय हमेशा कहते है की, वह इस इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी है और वह उसे इस इंडस्ट्री से बाहर निकालना चाहते है, ताकि कोई उसके भोलेपन का फायदा ना उठा ले। इसके साथ ही अमीषा कहती है की, संजय दत्त उसकी शादी करवाना चाहते है और अपने हाथों से उसका कन्यादान भी करना चाहते है। पिछले 20 सालों से संजय अमीषा के लिए अच्छा लड़का ढूंढने की कोशिश कर रहा है। संजय प्यार से अमीषा को अभी भी बच्ची कहते है और उसे खिलौने देने को कहते है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की, अमीषा पटेल ने संजय दत्त के साथ फिल्म तथास्तु, ये है जलवा, चतुर सिंह टू स्टार में काम किया था। वही अनिल शर्मा दिग्दर्शित फिल्म गदर 2 में अमीषा पटेल और सन्नी देओल फिरसे एकबार साथ दिखाई दिए थे।
First Published: September 05, 2023 5:28 PM