Koffee With Karan 8: Shah Rukh Khan की ये बात Sunny Deol को नहीं लगती अच्छी, Gadar 2 एक्टर ने किया खुलासा!

कैसे होगा किंग खान का रिएक्शन?

Koffee With Karan 8: Shah Rukh Khan की ये बात Sunny Deol को नहीं लगती अच्छी, Gadar 2 एक्टर ने किया खुलासा!

कुछ समय पहले ही रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। जहाँ सनी देओल और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की गदर 1 भी बेहद सुपरहिट साबित हुई थी, वही गदर 2 ने भी फैन्स का दिल जीत लिया। वही इस बार करण जौहर के कॉफी विथ करण (Koffee With Karan 8) के 8वे सीजन में मेहमान के तौर पर सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) नजर आए। बॉलीवुड के दमदार भाइयों की इस जोड़ी ने कॉफी विथ करण में लोगों का खूब मनोरंजन किया। वही इस दौरान सनी देओल ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बारे में कुछ ऐसी बातें की, जीने सुनाने और पढ़ने के बाद आपकी ऑंखें बड़ी हो जाएगी। जी हाँ, सनी देओल ने शाहरुख खान के बारे में एक ऐसी बात बताई जो उन्हें बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती। चलिए जानते है क्या कहा सनी पाजी ने!

गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर फिरसे एकबार गदर मचाने वाले सनी देओल का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। आज भी सनी देओल के ‘ढाई किलो’ के हाथ और उनके एक्शन पर लोग मरते है और खुद को तालियां और सीटी बजने से रोक नहीं पाते। सिर्फ सनी देओल ही नहीं, बल्कि फिलहाल बॉबी देओल भी अपनी आने वाली फिल्म एनिमल की वजह से काफी चर्चाओं में नजर आ रहे है। काफी समय बाद बॉबी देओल को बड़े परदे पर देखने का मौका उनके फैन्स को मिलने वाला है। आपको बता दे की, इस बार कॉफी विथ करण के 8वे सीजन में सनी और बॉबी देओल मेहमान बनकर आए थे। इसके साथ ही करण जौहर के साथ बात करते करते शनी देओल ने बॉलीवुड के किंग खान के बारे में ही टिपण्णियां देदी।

कॉफी विथ करण में करण जौहर के साथ सनी का रैपिड फायर राउंड हुआ। करण ने सनी से उसके इंडस्ट्री के इतर साथियों की एक अच्छी और एक बुरी बात की सूची बनाने के लिए कहा। सनी से सबसे पहले शाहरुख खान के बारे में पूछा गया, जिनके साथ उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था जिसे हाल ही में उन्होंने सुलझाया है। सनी ने कहा की, शाहरुख खान के मेहनती स्वाभाव उन्हें प्रभावित करता है और वह उन्हें पसंद है। लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान ने अभिनेताओं को एक वस्तु या चीज बना दिया है, जो बात सनी को पसंद नहीं आती। उनकी प्रतिक्रिया सुनकर करण जौहर भी चौंक गए। आपको बता दे की, शाहरुख खान आज अपना 58वा जन्मदिन मना रहे है।

और पढ़े: 4 Reasons We’re Excited For Episode 2 Of Koffee With Karan 8 Ft. Bobby Deol And Sunny Deol!

और पढ़े: Koffee With Karan 8: Deepika Padukone और Ranveer Singh ने घरवालों को अपने रिश्ते के बारे में बताते वक्त कर दी थी ये गड़बड़!

कॉफी विथ करण के इस सीजन के पहले दमदार एपिसोड के बाद सीजन का ये दूसरा एपिसोड लोगों का इतना मनोरंजन तो नहीं कर पाया। इस सीजन में भले ही बॉलीवुड के देओल भाइयों को बुलाया हो, लेकिन दर्शकों का मनोरंजन करने में देओल भाई गदर नहीं मचा पाएं।

What To Watch This Week Of October 23 To 29: Tejas, Koffee With Karan S8, Killers Of The Flower Moon And More

First Published: November 02, 2023 11:29 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!