Friendship Day: कैसे पहचाने कौन है असली दोस्त? जानने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके!
दोस्ती बड़ी ही हसीन है!

‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ ना छोडेंगे‘…. 1975 में आई फिल्म शोले (Sholay) का ये खूबसूरत सा गाना तो हम सभी को पता है। आजतक दोस्ती पर कई ऐसे गाने बने है, जो दोस्ती और यारों के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया है। वही हम भी हमारे सारे दोस्तों से दिल लगाकर प्यार करते है। दोस्ती यारी में सच्चाई, भरोसा, अपनापन, प्यार, लगाव, समझदारी और बहुत सारी बातें होती है जो इस दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाती है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते है जो अपने मतलब के लिए या किसी फायदे के लिए दोस्त बनाते है। ऐसे रिश्ते में दोस्ती नहीं लेकिन मक्कारी जरूर हाथ आती है। कई बार लोग दोस्ती में धोखा खा जाते है। कई बार ये धोखा उन्हें इस कदर मिलता है की वह फिर किसी पे विश्वास नहीं कर पाते। इस कारन लोग दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को बर्बाद कर देते है। अगर आपको भी यह जानना है की आपके सच्चे दोस्त कौन है, तो कुछ आसान से तरीकों से आप इस बात का पता लगा सकते है।
दोस्ती में किसी भी तरीके की परीक्षा नहीं ली जाती। कई बार सालों साथ रहने वाले दोस्तों को भी आप सही से पहचान नहीं पाते। कई बार बस कुछ दिनों की दोस्ती ही आपको बहुत कुछ सीखा देती है। कहते है ना, दोस्त चुने नहीं जाते, वह बन जाते है। लेकिन कई बार हम दोस्तों के वेश छुपे आस्तीन के सांप को नहीं पहचान पाते। इन कुछ तरीकों से आप अपने सच्चे दोस्तों का पता लगा सकते है।
1. हमेशा प्रेरणा देते है
सच्चे दोस्त वह होते है जो आपको हमेशा कुछ नया, अच्छा करने के लिए प्रेरणा देते रहते है। जीवन के हर पड़ाव पर ऐसे दोस्त आपको प्रेरित करते रहते है। जब भी आप कभी बुरा महसूस करते होते है, ये दोस्त आकर आपको चीयर करते है और इनके आने से आपको खुशी महसूस होती है।
और पढ़े: International Friendship Day: इस वजह से मनाया जाता है हर साल बारिश के महीने में फ्रेंडशिप डे!
2. बुरे वक्त में साथ देते है
कहते है न की, अच्छे वक्त में सब साथ होते है, लेकिन बुरे वक्त में कोई साथ नहीं होता। लेकिन अगर आपके दोस्त सच्चे है तो वह आपके जीवन के हर कदम पर साथ होंगे। आपके साथ कुछ अच्छा हो या बुरा, सच्चे दोस्त हमेशा आपका साथ देंगे।
3. आपकी बातें सुनते है
जब आप अपने दोस्त से किसी गहन विषय पर या आपके जीवन की कुछ ऐसी बातें करते हो, तो आपके सच्चे दोस्त आपकी बात पुरे लगन से सुनेंगे। ऐसा नहीं की आप बात कर रहे हो और वह विषय को बदलने के लिए खुद ही इधर उधर की बातें करें लगे। अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो सावधान हो जाए।
4. घरवालों से रिश्ता बनाते है
अगर आपको पता हो, तो आपके करीबी दोस्त आपसे ज्यादा आपके परिवार वालों के लिए अधिक खास होते है। वह आपके जितने करीब होते है उतने ही आपके परिवार से भी करीब होते है। जब भी आपको या आपके परिवार को कुछ मदद की जरुरत हो, तो बिना पूंछे ऐसे दोस्त चले आते है।
और पढ़े: Zeenat Aman Reveals How Her Friendship With Rekha Works, Says “Years Go By Without Us…”
5. आगे बढ़ने के लिए चुनौती देते है
सच्चे दोस्त हमेशा आपकी भलाई चाहते है। जीवन के हर कदम पर वह आपको आगे बढ़ने में प्रोत्साहन और प्रेरणा देते रहते है। आप जीवन में कोई अच्छा और बड़ा मुकाम हासिल करे इसके लिए वह आपको आगे बढ़ने की चुनौती देते रहते है। इतना ही नहीं, बल्कि वह आपके साथ आगे बढ़ते है।
अगर आपके जीवन में भी कोई ऐसा दोस्त है, तो बेशक आप बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली है। क्यों की ऐसे दोस्त हर किसी को नहीं नसीब होते। ऐसे दोस्तों को अपने आप से कभी दूर ना होने दे।
First Published: July 27, 2023 12:00 PM