Exclusive: Aly Goni के साथ शादी की अफवाओं पर बोल पड़ी Jasmine Bhasin, कहा “अब बस हो गया…”
अनसुना कर देती है जैस्मिन अफवाओं को!

टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। एक्ट्रेस के बारे में और जानें तो हाल ही में वह तमिल फिल्म में धमाकेदार डेब्यू कर चुकी है। Bigg Boss के 14 वे सीजन में दिखाई दी कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन इसके बाद काफी मशहूर हुई। और इसकी एक वजह है उसके बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni)। टेलीविजन एक्टर अली गोनी भी जैस्मिन भसीन के साथ Bigg Boss सीजन 14 में दिखाई दिए थे। इस रियलिटी शो में दोनों की लव स्टोरी की काफी चर्चाएं हुई। साथ ही अली और जैस्मिन ने इसी शो में अपने प्यार को कबूला था। तब से जाकर आज तक जैस्मिन और अली की शादी के बारे में कई तरह की अफवाएं फैलती नजर आती है। वही हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist एपिसोड में मेहमान के तौर पर आई जैस्मिन भसीन ने इन अफवाओं के बारे में खुलासा किया।
View this post on Instagram
टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा जैस्मिन भसीन का फैन फॉलोविंग काफी बड़ा है। हमेशा उसके हर एक पोस्ट पर फैन्स अपना प्यार बरसाते है। साथ ही अली गोनी और एक्ट्रेस के रिश्ते के बारे में कई तरह की बातें बनती भी नजर आती है। Bigg Boss 14 में अपने प्यार का स्वीकार करने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बारे में शो के बाद भी कई तरह की बातें लोग बनाने लगे। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया और आज भी करते है। जैस्मिन और अली ने शो के बाद भी कभी अपने रिश्ते को छुपाया नहीं है। दोनों हमेशा एकदूसरे के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते है। जैस्मिन और अली एकदूसरे को अपना प्यार जताने का एक मौका नहीं छोड़ते। वही कई बार उनके शादी की अफवाएं भी उड़ती रहती है।
और पढ़े: Exclusive: Jasmine Bhasin Is All Praises For Boyfriend Aly Goni, Says “He Is A Fabulous Human Being”
View this post on Instagram
Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान बन आई जैस्मिन भसीन ने होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ बात करते हुए अली गोनी और अपने शादी की अफवाओं के बारे में भी खुलासा किया। जैस्मिन कहती है की, उसने आज तक अपने फैन्स से कभी कुछ नहीं छुपाया। वह अपने फैन्स के साथ उसके जीवन की हर एक बात शेयर करती है, लेकिन फिर भी लोग उनके और बॉयफ्रेंड अली के बारे में शादी की अफवाएं उड़ाते है। जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी से बेहद प्यार करती है और वह अब जीवन के एक ऐसे मोड़ पर आ चुकी है, की उसे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उसे अपने फैन्स से सभी बातें शेयर करनी अच्छी लगती है, लेकिन उसे लगता है की, लोगों को उसकी हकीकत से ज्यादा उसके बारे में गलत अफवाएं फैलाना और बातचीत करना ही अच्छा लगता है। जैस्मिन को लोगों की नकारात्मक ट्रोलिंग के बारे में अब नहीं सोचती।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: Jasmine Bhasin On Experiencing Heartbreaks : “We’ve Grown Up Watching Dharma, YRF Films…”
अब तो जैस्मिन ने भी लोगों की इन अफवाओं से उन्हें ट्रिक करना शुरू कर दिया है। जैस्मिन ने इंटरव्यू में या पैपराजी के सामने इस विषय पर बात करना ही बंद कर दिया है। जैस्मिन ने अपने और अली गोनी के रिश्ते के बारे में और भी कई बातें कही है। जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist का नया एपिसोड जरूर देखें!
First Published: September 04, 2023 5:43 PM