पिछले कई महीनों से या समझ ले की 2-3 सालों से पूरी दुनियाभर में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की ख़बरों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। जहां हर कोई इस नई टेक्नोलॉजी को आजमाने के सपने देख रहा है, वही कई लोगों की नींद इस AI ने उड़ा कर रख दी है। सच कहें तो AI सभी इंडस्ट्री पर अपनी पकड़ ज़माने में लगे हुए है, फिर इससे ब्यूटी इंडस्ट्री भी कैसे ही बच पाएगी? ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन (Shahnaz Husain) ने अपने अभ्यास के बाद AI का ब्यूटी इंडस्ट्री पर होने वाले परिणाम के बारे में अपनी राय रखी है। एक्सपर्ट ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जो अभी आने वाले कुछ समय में सौंदर्य प्रसाधनों के साथ ही ब्यूटी इंडस्ट्री पर भी असर करने वाला है।
जहां आज के दिन Iphone हमारे जीवन का एक अविभाज्य भाग हो गया है, ठीक उसी तरह कुछ सालों बाद AI ChatGPT भी हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बिलकुल भी तैयार हो गई है। इतर सभी इंडस्ट्री के साथ ही AI ने ब्यूटी इंडस्ट्री में भी बदलाव लाना शुरू कर दिया है। चलिए देखते है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरीके के बदलाव ब्यूटी इंडस्ट्री में लेकर आ सकते है।
1. पर्सनलाइज सेवा उपलब्ध कराना
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भविष्य में ग्राहक खुद ही अपनी स्किन प्रोफ़ाइल के हिसाब से पर्सनलाइज और बेहद खास सेवाएं ढूंढ सकता है, जो किसी और व्यक्ति के लिए सही साबित ना हो। प्रोडक्ट का उत्पादन करने वाली कंपनियों से ग्राहक फिर उत्पादन लेना ही बंद कर देगा। क्यों की AI उन्हें वह उत्पादन खुद से ही बनाना सीखा सकता है। इससे ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली इंडस्ट्री धोके में आ सकती है।
और पढ़े: Try Beauty Guru Shahnaz Husain’s Guide On Using Yoga To Enhance Your Skin’s Natural Glow
2. आभासी प्रयोग
भविष्य में AI की मदद से कोई भी ग्राहक सहज अलग अलग मेकअप उत्पादनों का आभासी प्रयोग कर सकता है। इस तरीके को आजमाने के लिए लोगों को खुद पर सच में वह उत्पाद या मेकअप अप्लाई करणमे की जरुरत नहीं पड़ेगी। लेकिन AI का इस्तेमाल करते हुए ग्राहक खुद की त्वचा पर क्या क्या सूट हो सकता है इसका एक आभासी प्रयोग जरूर कर पाएगा। विभिन्न उत्पादों का आभासी इस्तेमाल करते हुए कोई भी आसानी से बिना पैसा और वक्त जाया करें खुद के लिए कौनसा उत्पादन सही है इसका पता लगा सकते है।
3. गलतियों को रोकने में करेगा मदद
ब्यूटी इंडस्ट्री में मेटा जैसी कंपनियों से वीडियो पर आधारित AI ने काफी कामयाबी हासिल कर ली है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की AI ब्यूटी इंडस्ट्री में भी गलतियों को रोकने में मदद कर सकता है। इस नजर से देखा जाए तो AI की मदद से सैलून में भी वीडियो-सक्षम AI ब्यूटीशियनों द्वारा गलतियों को रोकने में मदद मिल सकती है। कई बार पार्लर हो, सैलून हो, वह पर काम करने वाले ब्यूटीशियन कभी कबार कुछ गलतियां कर सकते है, लेकिन AI की मदद से भविष्य में ऐसी गलतियां फिरसे नहीं दोहराई जाएगी।
और पढ़े: Exclusive: Master The Art Of No-Makeup Makeup Look With Expert Tips From Shahnaz Husain
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए बिलकुल तैयार है। वही हर इंडस्ट्री की तरह ब्यूटी इंडस्ट्री में भी AI के आने से काफी बदलाव होने वाले है।