Exclusive: बालों का ख्याल रखने के लिए Khatron Ke Khiladi की Archana Gautam का ये नुस्खा जानकर रह जाएंगे दंग!
पढ़ कर आ जाएंगे चक्कर!

मॉडल और राजनेता अर्चना गौतम (Archana Gautam) फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में टैलीविजन का मशहूर रियलिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन 13 (Kahtron Ke Khiladi 13) में दिखाई दी अर्चना गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने बेबाक अंदाज से अर्चना काफी मशहूर है। आपको जानकर हैरानी होगी की, अर्चना साल 2018 में मिस बिकिनी इंडिया का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है। एक मॉडल रहने के नाते अपनी त्वचा की खूबसूरती के साथ ही अर्चना अपने बालों का भी अच्छे से ख्याल रखती है। वही अर्चना गौतम ने अपने बालों का ख्याल रखने के लिए बेहद खतरनाक नुस्खा Hauterrfly को बताया है। अर्चना का ये नुस्खा जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे।
View this post on Instagram
खतरों के खिलाडी में भाग लेने के लिए अर्चना को केप टाउन जाना पड़ा था। वह पर हार्ड वॉटर की वजह से अर्चना के बालों को काफी नुकसान पहुंचा है। अर्चना के बाल काफी झड़ने भी लगे है। लेकिन अर्चना के पास अपने बालों को फिरसे खूबसूरत और मुलायम बनाने का शानदार लेकिन बेहद अतरंगी नुस्खा है। अपने बालों को हेल्दी और मुलायम बनाने के लिए अर्चना बड़े ट्रक के सायलेंसर में लगा ग्रीस चम्मच से निकाल कर अपने बालों को लगाती है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। बड़े ट्रक के सायलेंसर में लगा ग्रीस चम्मच से निकाल कर नारियल के तेल के साथ एक डब्बी में रखती है और उसे अपने बालों पर मसाज करती है। ऐसा करने से अर्चना के बाल बेहद मजबूत होते है और टूटते नहीं है। इसके साथ ही अर्चना मेथी को रात भर पानी में भिगो कर रखती है और दूसरे दिन उस पानी से बाल धोती है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: Archana Gautam को बिकिनी पहनने की बात पर राजनीति में किया गया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा!
खतरों के खिलाडी सीजन 13 (Kahtron Ke Khiladi 13) में दिखाई दी अर्चना गौतम रियलिटी शो की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही थी। लेकिन दूसरे ही हफ्ते अर्चना इस शो से बाहर हो गई। आपको बता दे की, कुछ समय पहले ही अर्चना बिग बॉस (Bigg Boss) के 16 वे सीजन में भी दिखाई दी थी। इस शो में भी अर्चना ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन शो के दूसरे कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ हुई अनबन की वजह से अर्चना को शो से बाहर जाना पड़ा। वही हाल ही में Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अर्चना ने अपनी खूबसूरत त्वचा का राज बताया है। सिर्फ इतना ही नहीं अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाने का ये एक बेहद अजीब नुस्खा भी अर्चना ने हमारे साथ शेयर किया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: Khatron Ke Khiladi कंटेस्टेंट Archana Gautam ने की राजनीती और Bigg Boss की ऐसी तुलना!
View this post on Instagram
अर्चना गौतम बालों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करने वाला ये ग्रीस का नुस्खा उसके लिए काफी असरदार साबित होता है। क्या आप इस भयानक नुस्खे को कर सकते है ट्राई?
First Published: August 08, 2023 7:08 PM