Exclusive: RRKPK की Anjali Anand का वजन की वजह से लोग उड़ाते थे मजाक, ऐक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब!

exclusive-anjali-anand-talks-about-body-shaming-weight-rocky-aur-rani-kii-prem-kahaani

हाल ही में रिलीज हुई करण जौहर (Karan Johar) की रोमकॉम फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अभिनय की काफी तारीफ़ हो रही है। इन दोनों के साथ ही फिल्म में शबाना आजमी (Shabana Azmi), धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan) जैसे दिग्गज कलाकारों की भी सराहना की जा रही है। लेकिन इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चाओं में बनी रही है वह है, अंजलि आनंद (Anjali Anand), जिसने रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाया है। ढाई किलो प्रेम, कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसी टीवी सीरियल में काम कर चुकी अंजलि आनंद फिल्म RRKPK के साथ ही टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाडी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) में भी दिखाई दी। इस वजह से अंजलि काफी लोकप्रिय हो रही है। Hauterrfly के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि आनंद ने वजन और बॉडी शेमिंग (Body Shaming) के बारे में चर्चा की। चलिए जानते है एक्ट्रेस ने क्या कहा!

RRKPK में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अंजलि आनंद ने फिल्म में भी अपने वजन को लेकर कई सीन शूट किए है। अंजलि ने जिन टीवी सीरियल में काम किया था, उनमे भी एक्ट्रेस के वजन को लेकर ही कथा रची गई थी। लेकिन बॉडी शेमिंग के साथ ही अब लोगों में बॉडी पॉजिटिविटी भी देखने को मिल रही है। वजन ज्यादा होने के कारन कई लोगों को बॉडी शेमिंग का शिकार किया जाता है, उनका मजाक उड़ाया जाता है। कई बार तो घरों में ही बढ़ते हुए वजन के बारे में ताने सुनने मिलते है। अंजलि आनंद ने इन सभी बातों का सामना किया था। वजन को लेकर इंडस्ट्री में, सोशल मीडिया पर कई लोग उसपर हँसते थे, मजाक उड़ाते थे, ताने सुनाते थे। अंजलि से इस बॉडी शेमिंग पर सवाल पूछने के बाद, उसने दिया जवाब काफी सराहनीय है।

और पढ़े: Exclusive! Khatron Ke Khiladi 13’s Anjali Anand On Working In Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani: “Love What Alia Does”

वजन और बॉडी शेमिंग के बारे में अंजलि से पूछने पर उसने कहा की, उसने अब बॉडी शेमिंग के बारे में बात करना बंद कर दिया है। अंजलि को लगता है की, इस दुनिया में सभी को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है, फिर चाहे वह कोई पतला इंसान हो या मोटा। अंजलि कहती है की, अगर आपकी बॉडी परफेक्ट और शेप में भी हो तो भी लोग कुछ ना कुछ खामियां आप में निकाल ही लेते है। इसीलिए अब एक्ट्रेस ने इस बारे में सोचना ही बंद कर दिया है। अगर कोई इस बारे में सोचता है तो अंजलि उसे उसकी ही कमी कहती है। जितना हम लोग इस बात को नजरअंदाज कर देंगे, इस बात को सकारात्मकता से देखेंगे तभी ही हम बॉडी शेमिंग करना बंद कर सकते है ऐसा अंजलि को लगता है। हमें इस बात को बढ़ाना भी बंद कर देना चाहिए की, जिससे हमें ये लगे की लोगों को बॉडी शेमिंग से कुछ फरक पड़ता है। आज के दिन लोगों को किसी की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता।

अंजलि कहती है की, कई लोगों को इस बॉडी शेमिंग से उभर कर अपने करियर के ऊंचाई तक पहुँचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। अंजलि को भी इस तरह की बातों का सामना करना पड़ा, इन विचारों से झगड़ना पड़ा। तब जाकर आज अंजलि अपने जीवन के सबसे अच्छे पलों को जी रही है। अंजलि ने काफी अच्छी बात हमारे साथ शेयर की। उसने कहा की,”अपने मन के अंदर के विचारों से हमें खुद ही लड़ना पड़ता है।” और हम अंजलि की इस बात से पूरी तरह सहमत है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अंजलि आनंद ने निभाए किरदार को भी घरवाले वजन को लेकर काफी ताने मारते हुए दिखाई देते है। लेकिन इससे उभर कर एक्ट्रेस अपने मन की बात सुनती है और जीवन में सफलता पाती है।

और पढ़े: Exclusive: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Actor Anjali Anand Says Jaya Bachchan Was Her Best Friend On Set!

अंजलि आनंद के इस सकारात्मक विचारों से, बॉडी पॉजिटिविटी से आज वह सफल एक्ट्रेस बनी है। अंजलि की तरह आप भी विचार करें, तो बॉडी शेमिंग या उस जैसी बातों से भी आपको भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.