Bigg Boss OTT विजेता Elvish Yadav ने रेव पार्टी होस्ट करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा “..जिम्मेदारी लेने तैयार हूँ!”
इल्जामों को कहा बेबुनियाद!

Bigg Boss के बहुचर्चित OTT 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस रियलिटी शो की वजह से काफी मशहूर हुए। एल्विश की पॉप्युलैरिटी देखते हुए ये शो उस दौरान काफी सुर्ख़ियों में बना रहा। वही एल्विश यादव फिरसे एक बाद चर्चाओं में बने हुए है। लेकिन इस बार किसी बात से वह मशहूर नहीं हो रहे, बल्कि उसपर नशीले पदार्थ संग पकडे जाने, रेव पार्टी (Rave Party) होस्ट करने और सापों की तस्करी करने के मामले में इल्जाम लगाया गया है। इस मामले में सभी ख़बरों में एल्विश यादव का नाम सामने आ रहा है। लेकिन अब एल्विश ने इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुद पर लगाएं गए सभी आरोपों को खारिज किया है।
आपको बता दे की, Bigg Boss के बहुचर्चित OTT 2 के विजेता एल्विश यादव पर नोएडा में FIR दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही Bigg Boss OTT विजेता पर कई तरह के आरोप भी लगाएं गए है, जिसमे सापों की तस्करी, उनके जहर का रेव पार्टियों में इस्तेमाल, रेव पार्टी का आयोजन और नशीले पदार्थों संग पकडे जाने जैसे इल्जामों को लगाया गया है। इस मामले में सारे न्यूज चैनेल्स पर, ख़बरों में एल्विश यादव पर दोषी होने के आरोप लगाएं गए है और साथ ही उसके गिरफ्तारी की ख़बरें भी सुनाई दे रही है। लेकिन अब इस मामले में एल्विश यादव ने खुद से अपनी चुप्पी तोड़ी है। कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने ऊपर लगाएं आरोपों को बेबुनियाद कहा है।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
एल्विश ने ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में उसने कहा की, जब आज की सुबह वह सोकर उठा, तब उसने देखा की उसके बारे में सब जगह तरह तरह की ख़बरें फ़ैल रही है, उसके खिलाफ मीडिया में कई तरह की बातें हो रही है। नशीले पदार्थों के साथ पकडे जाने की बातों को, जितने भी आरोप उसपर लगाए गए है, एल्विश ने बिलकुल झूठ और बेबुनियाद कहा है। एल्विश ने कहा की इन सभी बातों में 1 टका भी सच्चाई नहीं है। इसके साथ ही एल्विश UP पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग करने के लिए भी तैयार है। इसके साथ ही एल्विश ने प्रशासन, UP पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से ये दरखास्त भी की है की, अगर इस मामले में वह 0.1 टका भी भागीदारी साबित होती है, तो वह इन सभी आरोपों की जिम्मेदारी खुद पर लेने के लिए बिलकुल तैयार है।
और पढ़े: Elvish Yadav Scripts History, Becomes First-Ever Wild Card Contestant To Win Bigg Boss OTT 2
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
इसके साथ ही एल्विश ने ट्विटर पर एक न्यूज चैनल का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान पर भी आपत्ति जताई। इसके साथ ही अपने ऊपर लगाए इन आरोपों के लिए उसका गुस्सा भी नजर आया।
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
Iskon Pe Ilzaam Laga do
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
आपको बता दे की, युट्यूबर एल्विश यादव ने लोगों से ये बिनती भी की, उसके बारे में बिना किसी ठोस साबुत के अफवाएं ना फैलाएं और उसका नाम ना ख़राब करें। अब इस मामले में सच्चाई कितनी है वह सच्चाई सामने आने के बाद ही पता चलेगा।
First Published: November 03, 2023 3:16 PM