Dunki के गाने Lutt Putt Gaya में Taapsee Pannu के हाथों में दिखे Toy Aeroplane का सामने आया राज!

राजकुमार हिरानी है जीनियस!

Dunki के गाने Lutt Putt Gaya में Taapsee Pannu के हाथों में दिखे Toy Aeroplane का सामने आया राज!

कुछ समय पहले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म डंकी (Dunki) का गाना लूट पूट गया (Dunki Drop 2:Lutt Putt Gaya) रिलीज हुआ है और जैसी उम्मीद थी वैसे ही फैन्स को यह गाना काफी पसंद आया है। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की अगली शानदार पेशकश डंकी को देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक हो रहे है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की जोड़ी नजर आ रही है। साथ ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी इस फिल्म में शाहरुख खान के संग नजर आएंगे कुछ समय पहले ही रिलीज हुए डंकी के नए गाने लूट पूट गया में दिखाएं गए गुरूद्वारे के सीन की काफी चर्चाएं हो रही है। अब आप कहेंगे इसमें ख़ास बात क्या है? तो आपको बता दे की, गाने में गुरूद्वारे में प्रार्थना करते हुए शाहरुख खान के बगल में तापसी पन्नू हाथों में हवाई जहाज का खिलौना (Toy Aeroplane) लेकर खड़ी हुई है और प्रार्थना करती नजर आ रही है। इसके पीछे एक बेहद खास कहानी है।

आपको बता दे की, शाहरुख खान की अगली जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म डंकी को लेकर उनके फैन्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस फिल्म का गाना लूट पूट गाया (Dunki Drop 2 Lutt Putt Gaya) कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है। अरिजीत सिंह ने गाए इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है। शाहरुख की फिल्म डंकी के इस गाने में तापसी पन्नू जालंधर के एक गुरूद्वारे में हाथों में हवाई जहाज का एक खिलौना लिए प्रार्थना करती नजर आ रही है। हाल ही में भारत-कनाडा संबंधों में तनाव के बीच, डंकी फिल्म माइग्रेंट्स के ऊपर आधारित बताई जा रही है, जिसमे मुख्य किरदार एक ऐसे अवैध रास्ते को अपनाते है, जिसके द्वारा भारत छोड़ने और दूसरे स्थान पर (अमेरिका, कनाडा) जाने के लिए किया जाता है।

आपको बता दे की, दरअसल, जालंधर में एक गुरुद्वारा मौजूद है, जहां लोग कनाडा या अमेरिका का वीजा पाने की उम्मीद में हवाई जहाज का खिलौना चढ़ाते है। ऐसा कहते है की, यहाँ पर मांगी दुआ जल्द से जल्द कबूल हो जताई है। इसके साथ ही वह के कई घरों की छत पर खिलौने वाले हवाई जहाज लगाएं हुए है। लोग डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म डंकी में इतनी बारीकी से किए विवरण पर इतना ध्यान देने के लिए उनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि राजकुमार हिरानी को जीनियस कहा जाता है।

और पढ़े: Dunki Drop 2: Lutt Putt Gaya Song Ft. SRK, Taapsee Pannu Is Reminding Us Of 90s Romance. We Can’t Stop Dancing!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

और पढ़े: Twitter Is In Love With SRK, Taapsee Pannu’s New Song Lutt Putt Gaya From Dunki, Calls Rajkumar Hirani, Arijit Singh Geniuses!

डंकी ड्रॉप 2 लूट पूट गया ये गाना एक मजेदार रोम-कॉम पंजाबी नंबर है, जिसमें शाहरुख खान अपने पंजाबी लटकों झटकों से तापसी पन्नू पर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे है। राजकुमार हिरानी दिग्दर्शित और शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल अभिनीत फिल्म डंकी अगले महीने 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

Dunki Teaser Reaction: Twitter Declares Rajkumar Hirani’s Film A “Blockbuster” Because It Has SRK, Romance And Drama!

First Published: November 22, 2023 4:29 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!