आज की सुबह कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए काफी सदमे से भरी रही। मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस और राजनेता दिव्या स्पंदना की मौत की खबर से लोगों को काफी बड़ा झटका लगा। लेकिन अब ये खबर एक झूठी अफवाह होने की बात सामने आ रही है। मशहूर पूर्व एक्ट्रेस और राजनेता दिव्या स्पंदना की मौत की खबर से इंडस्ट्री में तूफान मच गया था। एक्ट्रेस के मौत की खबर सुन कर उसके फैन्स को काफी बड़ा झटका लगा था और सोशल मीडिया पर लोग उसे श्रद्धांजलि देते दिखाई दे रहे थे। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस फिलहाल स्वस्थ है और जल्द ही अपने फैन्स से बात करेगी।
आज की सुबह कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए काफी सदमे भारी साबित हुई। सोशल मीडिया पर एक खबर ने लोगों को झंझोर कर रख दिया। खबर फैल रही थी की, कन्नड़ की मशहूर एक्ट्रेस और राजनेता दिव्या स्पंदना की नींद में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस खबर के बाहर आते ही एक्ट्रेस के फैन्स बेहद दुखी हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगें। लेकिन कुछ ही समय में एक्ट्रेस के करीबी लोगों ने इस बात को केवल एक अफवाह होने के बारे में खबर दी। एक्ट्रेस फिलहाल स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में है। दिव्या जब उनके घर में आराम से सो रही थी, उस दौरान उन्हें कई लोगों के कॉल आने लगे और उनके हालचाल के बारे में पूछने लगें। एक्ट्रेस को तब झटका लगा जब उन्हें इस अफवाह के बारे में पता चला।
और पढ़े: Aaradhya Bachchan Case: Delhi HC Orders Removal Of Fake News About Her Health From Youtube Channels
दिव्या स्पंदना की मौत की अफवाहें सुबह से सोशल मीडिया पर फैलने लगी। हालांकि आपको बता दे की, एक्ट्रेस अभी जीवित है और ठीक हैं। ट्विटर के एक अकाउंट ने दिव्या के सहीसलामत होने की खबर दी है और साथ ही उनके मौत की खबर एक अफवाह होने के बारे में कहा है। इसके साथ ही द न्यूज मिनट (The News Minute) की एक रिपोर्टर ने दिव्या से बात करने का दावा भी किया। साथ ही ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उससे बात का खुलासा किया और कहा की, एक्ट्रेस जिनेवा में है। इसके साथ ही इस रिपोर्टनेर ने दिव्या के साथ डिनर की एक तस्वीर शेयर कर उसके मुलाकात के बारे में लिखा है। इस तस्वीर से समझ आ रहा है की दिव्या बिलकुल ठीक है और उसके मौत की खबर केवल एक अफवाह है।
और पढ़े: “It’s Insensitive,” Aishwarya Rai Bachchan On Fake News About Daughter Aradhya’s Health
इसके साथ ही कुछ समय पहले ही दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी स्टोरी डालते हुए इन अफवाओं को पूर्णविराम दे दिया है।
आपको बता दे की, दिव्या स्पंदना को राम्या के नाम से भी इंडस्ट्री में जाना जाता है। दिव्या ने राजनीति में अपना करियर बनाने के लिए 10 साल पहले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई और पिछले काफी समय से लोगों की सेवा कर रही है।