इस Diwali पर Aditi Rao Hydari के इन देसी आउटफिट्स से ले प्रेरणा और मनाएं स्टाइल भरा त्यौहार!

झलकाएं शाहीपन!

इस Diwali पर Aditi Rao Hydari के इन देसी आउटफिट्स से ले प्रेरणा और मनाएं स्टाइल भरा त्यौहार!

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसको उसके शाही फैशन के लिए पहचाना जाता है। आज अदिति राव हैदरी अपना 37 वा जन्मदिन मना रही है। वही एक्ट्रेस के फैशन पर एक नजर डालें, तो आपकी आँखें तृप्त हो जाएगी। क्यों की अदिति राव हैदरी के फैशन से ही उसका शाहीपन झलकता है। किसी भी त्यौहार के लिए या फिर किसी फंक्शन के लिए अगर आप ट्रेडिशनल स्टाइल के बारे में सोच रही है, तो आप अदिति राव को जरूर फॉलो करें। अदिति राव हाल ही में ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज ताज (Taj: Divided By Blood) में नजर आई थी, जिसमे उसने अनारकली की भूमिका निभाई थी। अपने यूनिक और शाही आउटफिट्स से एक्ट्रेस हमेशा ही इतर सभी एक्ट्रेसेस से अलग मानी जाती है। आने वाले इस दिवाली के त्यौहार में अगर आप कुछ देसी या ट्रेडिशनल आउटफिट्स के बारे में सोच रही है तो आगे जरूर पढ़े और अदिति राव के इन आउटफिट से प्रेरणा ले।

1. सिल्क साड़ी

आदित्य राव हैदरी ने पहनी ये लाल सिल्क साड़ी और उसपर सुनहरी बॉर्डर उसके लुक को काफी खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ ही अदिति ने पहना सिल्क मल्टीकलर ब्रोकेड ब्लाउज साड़ी की शोभा बढ़ा रहा है। एक्ट्रेस ने ब्लाउज भी थ्री फोर्थ हैंड का पहना है जिससे ये बेहद खास साबित हो रहा है। साथ ही अदिति ने गले में पहना मल्टीकलर जेम्स चोकर उसकी सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है। इस दिवाली में आपके लिए यूँ ही सिल्क साड़ी का पर्याय अच्छा साबित हो सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

2. चूड़ीदार सलवार

अदिति राव हैदरी ने पहना ये स्लीवलेस आइवरी चूड़ीदार सलवार सूट भी इस त्योहारों के मौसम में आपके लिए उचित पर्याय साबित हो सकता है। एक्ट्रेस ने पहने इस मोतियां रंग के चूड़ीदार सलवार पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी और हैण्ड वर्क की हुई है, जिससे इस ड्रेस की शोभा और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मोतियों का चोकर भी गले में पहना है। आप भी इस दिवाली कुछ मोतियां रंग के चूड़ीदार के साथ जरूर आगे बढ़ सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

3. ब्लैक गोल्डन अनारकली

कपड़ों में काला रंग किसे पसंद नहीं? लेकिन अगर आप त्योहारों के लिए काले रंग के आउटफिट के बारे में सोच रही है, तो अदिति राव से जरूर प्रेरणा ले। अदिति ने पहनी इस ऑल ब्लैक अनारकली पर गोल्डन बॉर्डर से डिजाइन की गई है, जो की त्योहारों के लिए एक परफेक्ट रंग का कॉम्बिनेशन हो सकता है। इसके साथ ही कानों में गोल्डन झुमके पहने अपने लुक को कुछ ज्यादा ही खूबसूरत बना लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

और पढ़े: Showstopper Aditi Rao Hydari Looks Radiant In Ritu Kumar’s Couture At ICW 2023

4. ऑर्गेंजा साड़ी

त्योहारों के समय साड़ी पहनना कई महिलाएं, लड़कियां पसंद करती है। वही अदिति राव ने पहनी ये पिंक ऑर्गेंजा साड़ी दिवाली के लिए एक शानदार पर्याय साबित हो सकती है। गुलाबी रंग किसी पर भी खुल कर दीखता है। आप भी इसी तरह पिंक या अपने मनपसंद रंग की ऑर्गेंजा साड़ी दिवाली के लिए चुन सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

और पढ़े: Aditi Rao Hydari Serves New Statement In The Ultimate Naked Dress

5. प्रिंटेड लहंगा

दीवलै जैसे त्योहारों में लहंगा पहनने की इच्छा है, तो हेवी लहंगे के बारे में ना सोचे। त्यहारों के समय यहाँ वह भागादौड़ी करने के लिए आप बिलकुल हल्का लेकिन खूबसूरत दिखने वाला प्रिंटेड लहंगा का चुनाव कर सकती है। अदिति राव ने पहने खूबसूरत मल्टीकलर लहंगे से प्रेरणा लेकर आप भी खुद के लिए ऐसा लहंगा जरूर सिला सकती है। यह खूबसूरत दिखने के साथ साथ कम्फर्टेबल भी लगेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

आपको अब अदिति राव हैदरी के खूबसूरत, खास और शाही फैशन के बारे अंदाजा आ ही गया होगा। तो इस दिवाली किसी और के बारे में ना सोचते हुए एक्ट्रेस के इन शानदार आउटफिट्स से जरूर प्रेरणा ले और त्योहारों के समय अपने खूबसूरत आउटफिट्स जरूर फ्लॉन्ट करें!

Rumoured Couple Aditi Rao Hydari, Siddharth Look Adorbs In Pics From Friend’s Wedding. Make It Official, Already!

First Published: October 28, 2023 4:37 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!