अपने पहले बच्चे के लिए दिशा और राहुल दोनों भी काफी उत्साहित नजर आते है। अपने सोशल मीडिया पर दोनों भी प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते है। इसके साथ ही अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल और दिशा ने उनके बेबी शॉवर की प्यारी प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थी। जल्द ही दिशा अपने और राहुल के पहले बच्चे को जन्म देने वाली है, और अपने जीवन में खुशियों के पल का अनुभव करने के लिए ये दोनों काफी ज्यादा उत्साहित है। इसके साथ ही दिशा ने हाल ही में इस बात का खुलासा भी किया की, राहुल और वह अपना पहला बच्चा बीटा होगा या बेटी, ये देखने के लिए भी बेहद उत्साहित है। दोनों अपने जीवन में आने वाले इस नए अध्याय से बेहद खुश है और अपने नन्हे के स्वागत का बेसब्री से इस्तेजार कर रहे है।
और पढ़े: दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर गूंजेगी नन्ही किलकारियां, सोनोग्राफी का वीडियो भी किया शेयर!
बच्चे के आने की खबर से दिशा और राहुल के साथ ही उन दोनों के पैरेंट्स भी काफी खुश है। जब कभी बच्चा पेट में हलचल करता है, इस अनुभूति से उस वक्त दिशा और राहुल को यह एहसास होने लगता है की जल्द ही वे दोनों पैरेंट्स बनने वाले है। लेकिन जोड़े ने इस बात का खुलासा भी किया है की, अगर उन्हें बेटी हो, तो उसका नाम उन्होंने सोच कर रखा है। और अगर उन्हें बेटा भी होता है, तो भी वह उसके लिए एक प्यारा सा नाम सोच लेंगे। दिशा और राहुल ने इस साल 18 मई को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में खुलासा किया था।
और पढ़े: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की आज से होगी शुरुआत, दिशा परमार और नकुल मेहता हो गए है नोक झोंक के लिए तैयार!
दिशा परमार और राहुल वैद्य अब अगले महीने में किसी भी वक्त अपने नन्हे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत कर सकते है। दोनों के फैन्स भी इस खबर से काफी खुश है।