Disha Parmar और Rahul Vaidya को अपने बच्चे को देखने का नहीं हो रहा अब और इंतजार, कह दी ये बात!
जल्द बनेंगे मम्मी पप्पा!

View this post on Instagram
अपने पहले बच्चे के लिए दिशा और राहुल दोनों भी काफी उत्साहित नजर आते है। अपने सोशल मीडिया पर दोनों भी प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते है। इसके साथ ही अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल और दिशा ने उनके बेबी शॉवर की प्यारी प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थी। जल्द ही दिशा अपने और राहुल के पहले बच्चे को जन्म देने वाली है, और अपने जीवन में खुशियों के पल का अनुभव करने के लिए ये दोनों काफी ज्यादा उत्साहित है। इसके साथ ही दिशा ने हाल ही में इस बात का खुलासा भी किया की, राहुल और वह अपना पहला बच्चा बीटा होगा या बेटी, ये देखने के लिए भी बेहद उत्साहित है। दोनों अपने जीवन में आने वाले इस नए अध्याय से बेहद खुश है और अपने नन्हे के स्वागत का बेसब्री से इस्तेजार कर रहे है।
और पढ़े: दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर गूंजेगी नन्ही किलकारियां, सोनोग्राफी का वीडियो भी किया शेयर!
View this post on Instagram
बच्चे के आने की खबर से दिशा और राहुल के साथ ही उन दोनों के पैरेंट्स भी काफी खुश है। जब कभी बच्चा पेट में हलचल करता है, इस अनुभूति से उस वक्त दिशा और राहुल को यह एहसास होने लगता है की जल्द ही वे दोनों पैरेंट्स बनने वाले है। लेकिन जोड़े ने इस बात का खुलासा भी किया है की, अगर उन्हें बेटी हो, तो उसका नाम उन्होंने सोच कर रखा है। और अगर उन्हें बेटा भी होता है, तो भी वह उसके लिए एक प्यारा सा नाम सोच लेंगे। दिशा और राहुल ने इस साल 18 मई को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में खुलासा किया था।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की आज से होगी शुरुआत, दिशा परमार और नकुल मेहता हो गए है नोक झोंक के लिए तैयार!
View this post on Instagram
दिशा परमार और राहुल वैद्य अब अगले महीने में किसी भी वक्त अपने नन्हे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत कर सकते है। दोनों के फैन्स भी इस खबर से काफी खुश है।
First Published: September 08, 2023 4:20 PMबर्थडे गर्ल दिशा परमार का यह हटके फैशन सेन्स आपको कर सकता है क्लीन बोल्ड!