टेलीविजन की मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) से घर घर में मशहूर हुई गोपी बहु यानी देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली। कई घरों में तो गोपी बहु जैसी बहु चाहिए यह बातें भी औरते करती रहती थी। आज 22 अगस्त को देवोलिना अपना 38 वा जन्मदिन मना रही है। इस बार देवोलिना का जन्मदिन काफी खास है, क्यों की वह शादी के बाद पहली बार अपने पति शहनवाज शेख (Shanwaz Shaikh) के साथ अपना जन्मदिन मानती दिखाई दी। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमे उसके पति ने एक्ट्रेस के लिए घर पर ही बेहद प्यारा सा डेकोरेशन भी किया है।
टेलीविजन की मशहूर गोपी बहु शादी के बाद सातवें आसमान पर है। आज देवोलिना अपना 38 वा जन्मदिन मना रही है। शादी के बाद पहली बार एक्ट्रेस अपने पति शहनवाज शेख के साथ अपना जन्मदिन मानती दिखाई दे रही है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में देवोलिना के पति शहनवाज ने पत्नी के जन्मदिन के मौके पर घर पर ही बेहद प्यारा सी सजावट भी की है। घर की दीवार पर हैपी बर्थडे के साथ ही सफेद गुलाबी गुब्बारे भी लगाए है जिसे देख कर देवोलिना बेहद खुश नजर आ रही है। फ्लोरल मल्टीकलर लहंगा पहने देवोलिना काफी खूबसूरत दिख रही है। वही एक तस्वीर में शाहनवाज अपनी पति को किस करते हुए भी नजर आ रहा है।
और पढ़े: Devoleena Bhattacharjee Finally Introduces Her Mystery Man To The World And Confirms She Is “Taken”
पिछले साल दिसंबर में देवोलिना ने शादी करते हुए अपने फैन्स को चौंका दिया था। अपने मेहंदी और हल्दी की कुछ तस्वीरें शेयर कर देवोलिना ने फैन्स को हैरानी में डाला था। इसके साथ ही खबरे फ़ैल रही थी की वह अपने दोस्त विशाल सिंह के साथ शादी करने वाली है। लेकिन देवोलिना ने शादी की तस्वीरें भी कुछ समय बाद शेयर कर फिरसे फैन्स को चौंका दिया। अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ देवोलिना ने 14 दिसंबर को शादी कर ली थी। एक्ट्रेस Bigg Boss 13 में भी शामिल हुई थी, जहां उसने रिश्ते में होने की खबर दी थी, लेकिन किसी के नाम का खुलासा नहीं किया था।
और पढ़े: Bigg Boss 15: Devoleena Bhattacharjee Bites Abhijit Bichukale, Latter Threatens To Hit Her With Stone. They’re Taking The Jungle Theme Too Seriously!
देवोलिना ने जन्मदिन के मौके पर अपनी प्यारी पेट डॉग के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है। शादी के बाद देवोलिना पर प्यार का रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। हमारी ओर से भी देवोलिना भट्टाचार्जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां!