पति Shanwaz Shaikh के साथ जन्मदिन मानती दिखाई दी Devoleena Bhattacharjee, शेयर की प्यारी तस्वीरें!

दिखाई दी बेहद खुश!

पति Shanwaz Shaikh के साथ जन्मदिन मानती दिखाई दी Devoleena Bhattacharjee, शेयर की प्यारी तस्वीरें!

टेलीविजन की मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) से घर घर में मशहूर हुई गोपी बहु यानी देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली। कई घरों में तो गोपी बहु जैसी बहु चाहिए यह बातें भी औरते करती रहती थी। आज 22 अगस्त को देवोलिना अपना 38 वा जन्मदिन मना रही है। इस बार देवोलिना का जन्मदिन काफी खास है, क्यों की वह शादी के बाद पहली बार अपने पति शहनवाज शेख (Shanwaz Shaikh) के साथ अपना जन्मदिन मानती दिखाई दी। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमे उसके पति ने एक्ट्रेस के लिए घर पर ही बेहद प्यारा सा डेकोरेशन भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

टेलीविजन की मशहूर गोपी बहु शादी के बाद सातवें आसमान पर है। आज देवोलिना अपना 38 वा जन्मदिन मना रही है। शादी के बाद पहली बार एक्ट्रेस अपने पति शहनवाज शेख के साथ अपना जन्मदिन मानती दिखाई दे रही है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में देवोलिना के पति शहनवाज ने पत्नी के जन्मदिन के मौके पर घर पर ही बेहद प्यारा सी सजावट भी की है। घर की दीवार पर हैपी बर्थडे के साथ ही सफेद गुलाबी गुब्बारे भी लगाए है जिसे देख कर देवोलिना बेहद खुश नजर आ रही है। फ्लोरल मल्टीकलर लहंगा पहने देवोलिना काफी खूबसूरत दिख रही है। वही एक तस्वीर में शाहनवाज अपनी पति को किस करते हुए भी नजर आ रहा है।

और पढ़े: Devoleena Bhattacharjee Finally Introduces Her Mystery Man To The World And Confirms She Is “Taken”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

पिछले साल दिसंबर में देवोलिना ने शादी करते हुए अपने फैन्स को चौंका दिया था। अपने मेहंदी और हल्दी की कुछ तस्वीरें शेयर कर देवोलिना ने फैन्स को हैरानी में डाला था। इसके साथ ही खबरे फ़ैल रही थी की वह अपने दोस्त विशाल सिंह के साथ शादी करने वाली है। लेकिन देवोलिना ने शादी की तस्वीरें भी कुछ समय बाद शेयर कर फिरसे फैन्स को चौंका दिया। अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ देवोलिना ने 14 दिसंबर को शादी कर ली थी। एक्ट्रेस Bigg Boss 13 में भी शामिल हुई थी, जहां उसने रिश्ते में होने की खबर दी थी, लेकिन किसी के नाम का खुलासा नहीं किया था।

और पढ़े: Bigg Boss 15: Devoleena Bhattacharjee Bites Abhijit Bichukale, Latter Threatens To Hit Her With Stone. They’re Taking The Jungle Theme Too Seriously!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

देवोलिना ने जन्मदिन के मौके पर अपनी प्यारी पेट डॉग के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है। शादी के बाद देवोलिना पर प्यार का रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। हमारी ओर से भी देवोलिना भट्टाचार्जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां!

Bigg Boss 15: Ex-BFF’s Rashami Desai And Devoleena Bhattacharjee Get Into A Nasty Spat Over ‘Ticket To Finale’. Ab Bas Karo Yaar!

First Published: August 22, 2023 10:39 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!