Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary से Shraddha Arya तक, इन टीवी सेलेब्स ने मनाई Diwali!

मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली!

Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary से Shraddha Arya तक, इन टीवी सेलेब्स ने मनाई Diwali!

फिलहाल चारों ओर खुशियों का माहौल है, क्यों की दिवाली (Diwali) का त्यौहार जो आया है। हम और आप की तरह बॉलीवुड और टीवी के सितारें भी ये खुशियों भरा त्यौहार मनाने में व्यस्त है। वही इस बार टेलीविजन के सितारों के घर भी दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। खूबसूरत सजावट से लेकर खास आउटफिट्स में तैयार हुए ये टीवी सेलेब्स भी त्योहारों के रंगों की बौछार करते नजर आ रहे है। टीवी के मशहूर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के साथ ही श्रद्धा आर्या, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, दिव्यांका त्रिपाठी और इतर भी कई सेलेब्स के घर दिवाली की रौनक देखने मिली। बेहद खूबसूरत तरीके से इन टीवी सेलेब्स ने अपनी दिवाली मनाई। चलिए देखते है एक झलक!

Debina Bonnerjee और Gurmeet Choudhary

टीवी के मशहूर कपल देबिना और गुरमीत की दिवाली इस साल काफी खास रही। आपको बता दे की, देबिना और गुरमीत ने इस साल अपनी दोनों बेटियों के साथ दिवाली मनाई। सिर्फ बेटियां ही नहीं, तो इस कपल के साथ त्यौहार मनाते हुए उनके परिवार वाले और दोस्त भी नजर आए। स्टार कपल ने गुलाबी रंग की थीम फॉलो करते हुए दीवलै पर आउटफिट पहने थे। देबिना ने खूबसूरत गोटापट्टी अनारकली पहना था, तो गुरमीत ने हलके गुलाबी रंग का कुरता पजामा और जैकेट पहना हुआ था। दोनों की बेटियों ने भी बेहद प्यारे प्यारे चनिया चोली पहने हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

Shraddha Arya

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल नागल के साथ इस बार दिवाली मनाते नजर आई। टिशू साड़ी और बलून हैण्ड ब्लाउज पहने श्रद्धा ने टाइट बन हेयरस्टाइल कैरी की थी। साथ ही अपने बालों में लगाएं गुलाबों से श्रद्धा का दिवाली लुक काफी खूबसूरत लग रहा था। वही एक्ट्रेस ने खूबसूरत ज्वेलरी पहने अपना दिवाली लुक पूरा किया था। घर की बालकनी में श्रद्धा ने बेहद खूबसूरत सजावट की हुई थी और साथ ही हाथों में दिया लेके पति राहुल नागल के साथ खूबसूरत सी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने खिंचवाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

और पढ़े: Bipasha Basu, Karan Singh Grover ने Maldives में मनाया बेटी Devi का पहला जन्मदिन, Diwali पूजा की भी दिखाई झलक!

Surbhi Jyoti

नागिन फेम सुरभि ने भी इस साल दिवाली बेहद खास तरीके से मनाई। गुलाबी रंग की खूबसूरत डिजायनर साड़ी और उसपर वन स्ट्रैप ब्लाउज एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

Karishma Tanna

स्कूप फेम करिश्मा तन्ना हर एक त्यौहार बेहद प्यार से मनाती है। तो फिर दिवाली का ये खुशियों भरा त्यौहार भी कैसे वह मिस करेगी। अपने पति वरुण बंगेरा के साथ करिश्मा दिवाली के लिए खास तरीके से तैयार हुई थी। सजी सवरी करिश्मा ने बेज कलर की डिजायनर साड़ी पहनी था। उसके पति वरुण बंगेरा ने भी उससे मैचिंग शेरवानी पहन रखी थी।

Surbhi Chandna

नागिन की सुरभि को तो आप सभी जानते है। एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश आउटफिट्स की वजह से फैन्स में काफी मशहूर है। वही इस दिवाली के मौके पर भी सुरभि ने बेहद खूबसूरत सा अनारकली सूट पहना हुआ था, जिसे दकह कर आपकी भी ऑंखें उसपर से नहीं हटेंगी। ब्ल्यू फ्लोरल प्रिंट अनारकली पर सुरभि ने गुलाबी दुपट्टा ओढ़ा था। मोजड़ी और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहने सुरभि कमाल की खूबसूरत लग रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

और पढ़े: From Kareena Kapoor-Saif Ali Khan to Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Celebs Celebrated Diwali With Pyaar And Parivaar

Disha Parmar और Rahul Vaidya

इस साल बड़े अच्छे लगते है की दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य की दिवाली भी काफी खास है। क्यों की इस साल उनकी प्यारी बेटी भी दिवाली में उनके साथ है। हाल ही में मम्मी पापा बने दिशा और राहुल अपनी बेटी के साथ इस बार पहली बार दीवलै मनाते नजर आए। मस्टर्ड कलर का सलवार सूट पहना हुआ था, तो राहुल मोरपंखी रंग का कुरता पजामा पहने नजर आ रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAHUL VAIDYA (@rahulvaidyarkv)

दिवाली का त्योहारों सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। वही टेलीविजन इंडस्ट्री के ये सितारे भी दिवाली का त्यौहार खुशियों से मनाते हुए नजर आए।

Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary की लाड़ली Divisha हुई एक साल की, ऐसे मनाया बेटी का जन्मदिन!

First Published: November 13, 2023 12:22 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!