Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary की लाड़ली Divisha हुई एक साल की, ऐसे मनाया बेटी का जन्मदिन!

Debina-Bonnerjee-Gurmeet-Choudhary-daughter-Divisha-turns-one-see-birthday-pics

टेलीविजन के मशहूर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) फिलहाल सातवें आसमान पर है। क्यों न हो, आखिर उनकी लाड़ली बेटी दिविशा (Divisha Choudhary) का आज पहला जन्मदिन जो है। टीवी की मशहूर धारावाहिक ‘रामायण‘ में प्रभु श्री राम और देवी सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में एकदसरे से शादी कर ली। दोनों को आज भी लोग राम और सीता की जोड़ी ही मानते है। वही आज देबिना और गुरमीत की दूसरी बेटी दिविशा का पहला जन्मदिन है और अपनी लाड़ली का जन्मदिन दोनों खास तरीके से मनाते नजर आ रहे है। देबिना ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें पोस्ट की है, जिन्हे देखने के बाद आपका दिल पिघल जाएगा।

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टेलीविजन के वह कपल है, जिन्हे उनके फैन्स हद से ज्यादा प्यार करते है। रामायण के दर्शक देबिना और गुरमीत को आज भी प्रभु श्री राम और देवी सीता के रूप में ही देखते है। इस कपल ने साल 2011 में एकदूसरे से शादी कर ली थी। शादी के 11 सालों बाद दोनों के घर एक नहीं बल्कि 2 नन्ही खुशियां आई। पिछले साल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अप्रैल में अपनी पहली बेटी लियाना का इस दुनिया में स्वागत किया, तो उसी साल नवंबर में अपनी दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया। वही आज 11 नवंबर को देबिना और गुरमीत की छोटी बेटी दिविशा 1 साल की हो गई है। इसी ख़ुशी में देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर बेटी को जन्मदिन पर बधाइयाँ और प्यार दिया है। देबिना ने 3 तस्वीरें शेयर की है, जो की बेहद प्यारी है।

और पढ़े: पास आ रहा है Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary की लाड़ली बेटी Divisha का जन्मदिन, एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी तस्वीरें!

पहली तस्वीर में देबिना और गुरमीत अपनी लाड़ली दिविशा को गोदी में पकड़े हुए फोटो के लिए पोज दे रहे है। देबिना ने सफ़ेद रंग के पोल्का डॉट्स वाला ड्रेस पहना है तो गुरमीत ने सफ़ेद स्लीवलेस टी शर्ट और पैंट पहनी है। बेटी दिविशा ने सफेद रंग का प्यारा सा ड्रेस पहना है, जिसमे वह छोटी सी परी लग रही है। इस ड्रेस पर दिविशा ने मैचिंग हेडबेल्ट भी पहना है। दिविशा के मुँह पर केक लगा हुआ है, जिससे वह और भी क्यूट लग रही है। दूसरी तस्वीर में दिविशा को जमीन पर खड़े होते देख सकते है। तो तीसरी तस्वीर उनके फैमिली की है, जिसमे देबिना, गुरमीत और लियाना उनके लाड़ली दिविशा का जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे है। दिविशा अपनी बड़ी बहन लियाना को केक खिला रही है, तो उनके बगल में उनका पेट डॉग भी खड़े होकर दोनों बच्चियों को देख रहा है।

और पढ़े: रामायण की Debina Bonnerjee ने शेयर किया अपने IVF का सफर, बताया कितना हुआ था खर्चा!

कुछ दनों पहले ही देबिना ने दिविशा के पहले जन्मदिन के नजदीक आने की खबर अपने फैन्स को दी थी। इसके साथ ही बेटी के जन्म की कुछ तस्वीरें भी देबिना ने शेयर कर अपने मन की बात कह दी थी। वही आज टीवी के ये दोनों सेलेब कपल अपनी लाड़ली का पहला जन्मदिन साथ मिलकर मना रहे है। प्यारी दिविशा को हमारी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.