जोरों शोरों से चल रही Varun Tej और Lavanya Tripathi के शादी की तैयारियां, Chiranjeevi ने शेयर की तस्वीरें!

Chiranjeevi-shares-glimpse-Varun-Tej-Lavanya-Tripathi-pre-wedding-celebrations-family

अल्लू-कोनिडेला (Allu-Konidela) परिवार में फिलहाल खुशियों भरा महल छाया हुआ है। चिरंजीवी के बेटे राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) के बेटी के जन्म के बाद फिरसे एक बार अल्लू-कोनिडेला परिवार खुशियां मनाते हुए नजर आया। अभिनेता-निर्माता, नागेंद्र बाबू और पद्मजा के बेटे और चिरंजीवी (Chiranjeevi) के भतीजे वरुण तेज (Varun Tej) जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) से शादी के बंधन में बांधने जा रहे है। वरुण तेज और लावण्या की शादी के पहले का जश्न शुरू हो चूका है और शुक्रवार को पूरा अल्लू कोनिडेला परिवार हैदराबाद में अपने घर पर खुशियों से झूमता नजर आया। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के प्री-वेडिंग जश्न की तस्वीरें और वीडियो चिरंजीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

साऊथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या एकदूसरे के साथ शादी के बांधन में बांधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों के शादी का जश्न शुरू हो चूका है और पूरा कोनिडेला परिवार साथ मिलकर खुशियां मना रहा है। वरुण तेज के चाचा और साऊथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने भतीजे के प्री वेडिंग जश्न की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो की काफी वायरल हो गई है। वरुण तेज, लावण्या त्रिपाठी, चिरंजीवी के साथ ही इस जश्न में राम चरण, उसकी पत्नी उपासना कामिनेनी और पूरा कोनिडेला परिवार इस जश्न में शामिल हुआ। भाई के लिए राम चरण ने इस शानदार पार्टी का आयोजन किया था। ख़बरों के मुताबिक, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 1 नवंबर को इटली में शादी करने वाले है।

और पढ़े: Varun Tej Finally Finds His “Lav” As He Gets Engaged To Lavanya Tripathi

मेगास्टार चिरंजीवी ने शेयर की तस्वीरों में से एक में पूरा कोनिडेला परिवार होने वाले दूल्हा दुल्हन के साथ नजर आ रहे है। एक तस्वीर में लावण्या त्रिपाठी पिले रंग के खूबसूरत सलवार सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही है, तो वरुण तेज प्रिन्टेल ब्लैक शर्ट और ब्लैक जीन्स में बेहद हैंडसम दिख रहे है। चिरंजीवी ने इस शानदार जश्न के तैयारियों का एक बेहद खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे नजर आ रहा है की ये पार्टी वाकई काफी शानदार रही होगी। पार्टी के लिए की गई खूबसूरत सजावट वाकई काबिल-ए-तारीफ है। अल्लू कोनिडेला परिवार के हैदराबाद के घर को मानो महलों की तरह फूलों और रोशनाई से सजाया गया था।

और पढ़े: बेटी के साथ पहली Ganesh Chaturthi मना रहे Ram Charan और Upasana Kamineni, शेयर की तस्वीरें!

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे है। वही इसी साल जून में दोनों ने धूमधाम से सगाई भी कर ली। अब ये जोड़ा हमेशा के लिए एकदूसरे का होने के लिए बिलकुल तैयार है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.