Bigg Boss Tamil की Vichitra ने Casting Couch की वजह से इंडस्ट्री को कहा था अलविदा, नेटिजेन्स ने कहा “बहादुर महिला!”

Bigg-Boss-Tamil-7-Vichitra-reveals-quit-acting-due-to-casting-couch-harassment-netizen-reacts

फिलहाल सलमान खान (Salman Khan) के Bigg Boss 17 के साथ ही तमिल Bigg Boss Tamil 7 भी शुरू हो चूका है और दिन ब दिन उसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss की लोकप्रियता बढ़ रही है, फिर वह चाहे हिंदी भाषा का शो हो या तमिल, या मराठी। हिंदी के Bigg Boss के साथ ही फिलहाल Bigg Boss Tamil 7 भी काफी मशहूरियत बटोर रहा है। वही Bigg Boss Tamil 7 में पूर्व एक्ट्रेस विचित्रा (Vichitra) ने हाल ही में कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिस वजह से इंटरनेट पर आग लगी हुई है। विचित्रा ने 20 सालों पहले ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री से नाता तोड़ दिया और इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया की, कास्टिंग काउच की वजह से एक्ट्रेस इंडस्ट्री से बाहर निकल गई। विचित्रा के इस खुलासे के बाद नेटिजेन्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है।

तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकीं पूर्व अभिनेत्री विचित्रा ने हाल ही में Bigg Boss तमिल 7 में अपने इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में खुलासा किया। इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच ने 20 सालों पहले ही एक्ट्रेस को अभिनय छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। शो में विचित्रा ने इस बात का खुलासा किया और साथ ही बताया की यूनियन में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इंडस्ट्री में हुए कास्टिंग काउच की वजह से विचित्रा 20 सालों पहले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर चली गई। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया की, यह किसी तमिल फिल्म के सेट पर नहीं हुआ था।

विचित्रा के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। कई नेटिजेन्स का मानना ​​है की, विचित्रा साल 2001 की बालकृष्ण अभिनीत फिल्म भालेवादिवी बसु (Bhalevadivi Basu) के बारे में बात कर रही थी। इसपर इंटरनेट यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस का समर्थन किया और इतना बड़ा कदम उठाने के लिए उसकी तारीफ भी की। एक यूजर ने विचित्रा को ‘बहादुर महिला’ कहते हुए उसकी तारीफ की।

और पढ़े: Bigg Boss 17: Ankita Lokhande Playfully Hit Husband Vicky Jain With A Flying Chappal. It’s Not Funny!

इसके साथ ही एक और ट्विटर यूजर ने विचित्रा का समर्थन करते हुए पोस्ट किया है की, “तुम्हें और शक्ति मिले विचित्रा, एक और कारण है कि आपको महिलाओं के साथ अधिक सहानुभूति रखने का प्रयास करना चाहिए!”

और पढ़े: Bigg Boss 17: Internet Is Not Okay With Vicky Jain, Sana Raees Holding Hands: “He Never Held Ankita Lokhande’s Hand”

अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में विचित्रा ने Bigg Boss 7 में बताया की, 2000 में एक मुख्य अभिनेता और फिल्म की टीम के लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। एक पार्टी में उसके साथ यह बात हुई थी, जिस वजह से उसने इंडस्ट्री से अपना नाता ही तोड़ दिया। अबतक एक्ट्रेस को न्याय ना मिलने की वजह से नेटिजेन्स विचित्रा को अपना समर्थन जाता रहे है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.