Bigg Boss 17: Abhishek Kumar से बढ़ती नजदीकियों से Isha Malviya और Samarth Jurel के बीच आई दरार!

Bigg-boss-17-Samarth-Jurel-argument-with-Isha-Malviya-over-closeness-abhishek-kumar

टेलीविजन का सबसे विवादित और लोकप्रिय रियलिटी शो के नाम से Bigg Boss काफी प्रचलित है। वही इस शो का नया सीजन लोगों का काफी मनोरंजन करते नजर आ रहा है। आपको बता दे की, Bigg Boss 17 में इस बार सारे कंटेस्टंट्स लोगों का मनोरंजन करने का एक मौका नहीं गवां रहे। वही कल यानी 16 नवंबर के एपिसोड में लोगों को समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के बीच घमासान झगड़ा देखने मिला। इसकी वजह भी सामने आई, जो की हैरान कर देनी वाली है। समर्थ जुरेल को ईशा की अभिषेक कुमार के साथ बढ़ती नजदीकियों से दिक्कत होती नजर आ रही है, जिस वजह से उसने ईशा को खरी-खोटी सुनाई। इसके साथ ही दिवाली बैश के दौरान अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) खानजादी (Khanzaadi) के ऊपर बरस पड़ें।

बिग बॉस 17 के 16 नवंबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच काफी घमासान बहस हो जाती है। इस झगडे को देख कर मानो ऐसा लगता है की, समर्थ को ईशा और अभिषेक कुमार के नजदीकियों पर दिक्कत हो रही है। इस झगडे के दौरान ईशा ऊँची आवाज में समर्थ से बात करती है, जिस वजह से समर्थ उसे आवाज निचे करने बोलता है। लेकिन इसपर और ज्यादा चिल्लाते हुए ईशा उससे बात करती है। इस बात पर समर्थ उसे ‘बदतमीज’ कहता है और यह भी सुनाता है की, जो गलत होता है, वह चिल्लाकर ही बात करता है। इस वजह से ईशा फिरसे चिढ़ जाती है और कहती है की, समर्थ के विचारों से वह अपने बोलने का तरीका नहीं बदल सकती। ईशा का कहना है कि समर्थ उसके प्रति अनादर दिखा रहा है। समर्थ इस बात पर ईशा को ”डबल स्टैंडर्ड” कहता है और साथ ही यह भी कहता है की उसके मन में जो चल रहा है, वह वो शक्ल पे नहीं लाएगी।

ईशा और समर्थ के बेसह हो रहे इस घमासान झगडे के बाद दिवाली बैश के दौरान अभिषेक कुमार और खानजादी में भी झगड़ा होता है और इस झगडे के बीच अभिषेक उसे काफी कुछ सुना देता है, जिससे घर वाले दंग रह जाते है। खानजादी को कोसते हुए अभिषेक कहता है की, “ब्रेकिंग न्यूज का जो टास्क हुआ है, उसमें वो ब्रेकिंग न्यूज के बहाने एक लड़के का दिल तोड़ देती है। अरे बहन, अगर तेरेको हैम्पर चाहिए तो मैं 20 हैम्पर ला देता हूं, पर तू किसी की भावनाओं का मज़ाक मत उड़ा।” इसके अलावा उनके रोमांटिक पलों के बीच कैमेरा आने पर खानजादी के बदले हुए हावभावों से भी अभिषेक कुमार उसे सुनाता है।

और पढ़े: Bigg Boss 17 Promo: Salman Khan Gives Valuable Advice To Ankita Lokhande, Says “Vicky Jain Is Playing…”

Bigg Boss 17 के घर में दिवाली बैश पर एक नए टास्क ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। वही अब जल्द ही रिलीज होने वाले नए एपिसोड में होस्ट सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को गुस्से से सुनाते हुए भी नजर आ रहे है। देखते है आगे क्या होता है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.