Bigg Boss 17: Samarth Jurel पर भड़क उठी Manasvi Mamgai, करियर पर आपत्तिजनक बात करने का लगाया आरोप!

एक्ट्रेस का करियर किया शर्मसार!

Bigg Boss 17: Samarth Jurel पर भड़क उठी Manasvi Mamgai, करियर पर आपत्तिजनक बात करने का लगाया आरोप!

टेलीविजन का मशहूर शो Bigg Boss के नए सीजन की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। Bigg Boss 17 में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स को लेकर लोगों में काफी चर्चाएं होती नजर आ रही है। इस सीजन में सिंगल्स वर्सेस कपल्स की थीम है। इस वजह से इस सीजन की लोकप्रियता भी बढ़ती नजर आ रही है। वही इस बार Bigg Boss के घर में वाइल्डकार्ड एंट्री करते हुए आई नई कंटेस्टेंट मनस्वी ममगई (Manasvi Mamgai) को भी लोग काफी पसंद कर रहे है। इस शो को शुरू हुए 3 हफ्ते हो चुके है और अभी भी इसने दर्शकों को बांधे रखा है। वही इस शो के नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाली मनस्वी ममगई ने अपने सह-प्रतियोगी समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) पर गंभीर आरोप लगाए। आपको बता दे की मनस्वी के साथ ही समर्थ ने भी शो में वाइल्डकार्ड एंट्री की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MANASVI (@imanasvi)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarth Jurel (@samarthjurel)

मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल ने Bigg Boss सीजन 17 में पिछले हफ्ते ही वाइल्डकार्ड एंट्री की और दर्शकों का और भी ज्यादा मनोरंजन किया। शो में आते ही दोनों एकदूसरे के खिलाफ होते नजर आए। वही Bigg Boss 17 के घर में एंट्री करते ही दूसरे हफ्ते में मनस्वी ममगई ने समर्थ जुरेल पर कुछ गंभीर आरोप लगाए है। तीसरे सप्ताह के लिए नामांकन के दौरान समर्थ जुरेल ने मनस्वी ममगई के खिलाफ कुछ ऐसी बातें कर दी, जिस वजह से मनस्वी को काफी दुःख हुआ। समर्थ ने बॉलीवुड में मनस्वी के पिछले काम का जिक्र करते हुए ‘गीली सीन’ शब्द का इस्तेमाल किया। बता दें, मनस्वी ने अपनी एक फिल्म में बोल्ड किरदार निभाया था और उसके लिए उन्हें एक बोल्ड सीन करना था। समर्थ द्वारा की गई टिप्पणी अपमानजनक तरीके से की गई थी, जिससे मनस्वी ममगई का करियर शर्मसार हुआ।

इस बात से खफा होकर मनस्वी ने नामांकन में समर्थ के नाम को चुना। अपने नामांकन का कारण बताते हुए, एक्ट्रेस ने खुलासा किया की, समर्थ ने उसके करियर, उसके काम को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी कर रहा है और उसका अपमान करते हुए उसकी एक आपत्तिजनक छवि लोगों को दिखने की कोशिश कर रहे है। इसके साथ ही मनस्वी ने शो के दौरान बताया की, कैसे समर्थ उसे उसकी एक फिल्म में उसके बोल्ड सीन के लिए लगातार चिढ़ाता था। समर्थ के इस बात से मनस्वी के दिल को काफी ठेस पहुंची, जिस वजह से उसने नामांकन में समर्थ का नाम चुना।

और पढ़े: Bigg Boss 17: Ankita Lokhande Finally Talks About Her Breakup With Sushant Singh Rajput, Says He Gave No Reason

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MANASVI (@imanasvi)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MANASVI (@imanasvi)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarth Jurel (@samarthjurel)

और पढ़े: Bigg Boss 17: Ankita Lokhande Compares Husband Vicky Jain To Lice, Says “Feel Like Removing It”

मनस्वी के बारे में बात करें तो, हाल ही में आई वेब सीरीज द ट्र्रायल में काजोल के साथ काम करते नजर आई थी। कोई कितना भी बड़ा या छोटा क्यों ना हो, लेकिन किसी के काम को लेकर या उनके हालत को लेकर अपमानजनक टिपण्णी करना बिलकुल भी सही नहीं है। मनस्वी ममगई के मन को जो दुख समर्थ ने पहुँचाया है, वह एक मायने से गलत ही है। वही अब देखना ये है की, नामांकन के बाद इस बार Bigg Boss 17 के घर से बाहर कौन जाता है।

Exclusive: Bigg Boss 17 में पति Neil Bhatt को सपोर्ट करने के बारे में बोली Aishwarya Sharma, कहा “वक्त आया तो मैं..!”

First Published: November 01, 2023 1:21 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!