Bigg Boss 17 की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स इस शो से लोगों का और भी ज्यादा मनोरंजन करते नजर आ गए है। वही शो में शामिल हुई टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को Bigg Boss में फैन्स काफी पसंद करते नजर आ रहे है। और साथ ही पति विक्की जैन के करतूतों से वह लोगों का गुस्सा बढ़ाते जा रहा है। वही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की मां हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो में नजर आईं। हालांकि, इस एपिसोड में अंकिता लोखंडे की माँ के साथ बदतमीजी से पेश आने पर विक्की जैन की माँ से फैन्स बेहद नाराज है और इस वजह से ट्विटर पर नेटिजेन्स अपना गुस्सा निकाल रहे है।
टेलीविजन की मशहूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से घरों घरों में लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिलहाल Bigg Boss 17 की सबसे चर्चित और पसंदीदा कंटेस्टेंट साबित हो रही है। वही इस विवादित रियलिटी शो में अंकिता और उसके पति विक्की जैन का कई बार झगड़ा होते नजर आ रहा है। Bigg Boss के घर में विक्की अपनी पत्नी अंकिता जैन से कई बार बुरी तरह से पेश आते और उसकी बदतमीजी करते हुए दीखते है। Bigg Boss 17 के फैन्स हमेशा विक्की जैन को अपनी पत्नी से इस तरह पेश आने के लिए उसे खरी-खोटी सुनाते है। हालियां एपिसोड में विक्की की माँ रंजना जैन और अंकिता की माँ वंदना लोखंडे ने खास उपस्थिति दर्शाई थी। इस एपिसोड के वायरल हुए कई क्लिप्स में विक्की की मां ने बेटे को संभालने में असमर्थता दिखाने के लिए अपनी बहू अंकिता की लगातार आलोचना करते देखा जा सकता है।
वीडियो में विक्की की मां को अपने बेटे की साइड लेते हुए उसकी जय-जयकार करते हुए नजर आ रही है और साथ ही अपनी समधन यानी अंकिता की माँ को बात करने का मौका न देते हुए अपनी बहु को सुनाए जा रही है। वीडियो में कई बार विक्की की माँ अपनी बहु और उसकी माँ पर तंज कसती है और अंकिता पर अपने बेटे को न संभालने का भी आरोप लगाती दिखाई देती है। विक्की की माँ रंजना के इस बात को नेटिजेन्स बदतमीजी कहते नजर आ रहे है। ट्विटर पर विक्की की माँ के इस बर्ताव की लोग आलोचना कर रहे है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है की, “ऐसी सास हो तो एक दिन भी ना टिके संसार, अंकिता के लिए बुरा लग रहा है” दूसरे यूजर ने लिखा की, “ये देखते हुए मुझे घुटन महसुस हो रही है” एक ने लिखा “इसकी सास ऑनस्क्रीन इतनी खतरनाक है तो पीछे कैसी होगी” एक ने लिखा है की, “अंकिता की माँ को बात तक नहीं करने दे रही है, कितना असभ्य बर्ताव है” इस तरह से नेटिजेन्स अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाल रहे है।
और पढ़े: Bigg Boss 17: Twitter Erupts In Rage As Vicky Jain’s Mom Accuses Ankita Lokhande Of Not Taking Care Of Her “Raja Beta”
और पढ़े: Bigg Boss 17: Ankita Lokhande Is Not Pregnant, Says Jigna Vora!
Bigg Boss 17 में अंकिता लोखंडे सबसे चर्चित और लोगों की कंटेस्टेंट है। वही उसके पति विक्की जैन द्वारा हमेशा की गए बदतमीजी की वजह से फैन्स जैन को इंटरनेट पर खरी खोटी सुनाते रहते है। इस एपिसोड में विक्की जैन माँ की बातों पर आंसू बहाते हुए भी नजर आए और नेटिजेन्स उसे भी ‘मगरमच्छ के आंसू’ कहते नजर आए।