आपको बता दे की, थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) फिलहाल अस्पताल में है। हम आपको डरा नहीं रहे है, लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है और अपनी हालत के बारे में अपने फैन्स को बताया है। भूमि पेडनेकर को मच्छर के काटने से डेंगू (Dengue) हुआ है और पिछले 8 दिनों से वह अस्पताल में इसका इलाज करवा रही है। अपनी खरा हालत के बारे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ बातें शेयर की है और साथ ही लोगों को मच्छरों और डेंगू से बचकर रहने की सलाह भी देती नजर आ रही है। डेंगू की वजह से भूमि को पिछले कुछ दिनों से काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बातें लिखी है।
हाल ही में फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर फिलहाल अस्पताल के बेड पर पड़ी पड़ी अपना स्वास्थ्य सुधारने के लिए इलाज ले रही है। जी हाँ, एक्ट्रेस को मच्छर के काटने से डेंगू हुआ है और इस वजह से भूमि फिलहाल अस्पताल में इलाज करवा रही है। एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैन्स को जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है और कहा है की, वह पिछले 8 दिनों से अस्पताल में डेंगू का इलाज करवा रही है। अस्पताल के बेड से तस्वीरें पोस्ट करते हुए भूमि ने लिखा है की, एक डेंगू के मच्छर ने उसे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दिया है। लेकिन आज की सुबह वह जब उठी, तब उसे काफी अच्छा महसूस हुआ और इसीलिए उसने सेल्फी क्लिक कर पोस्ट की।
इसके साथ ही भूमि डेंगू और मच्छरों के बारे में लोगों को सावधान करते हुए लिखती है की, पिछले कुछ दिन उसके लिए और उसके परिवार के लिए काफी कठिन साबित हुए, क्यों की वह डेंगू से जूझ रही थी। इसीलिए वह लोगों को सावधान करते हुए कहती है की, मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी है। इसके साथ ही भूमि फैन्स से दरखास्त करती है की, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखें। उच्च प्रदूषण स्तर के कारण हमारी अधिकांश प्रतिरक्षा क्षमता प्रभावित होने की बात एक्ट्रेस करती है। इसके साथ ही भूमि ने खुलासा किया की, उसके पहचान में कई लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। डेंगू के जंतुओं को भूमि अदृश्य वायरस कहती नजर आ रही है, जिसने उसकी हालत ख़राब कर दी है। भूमि तस्वीरों में काफी बीमार नजर आ रही है। अस्पताल के सफेद कपडे और हाथों में सलाइन लगाएं वह बेड पर लेटी नजर आ रही है।
और पढ़े: 5 Easy Makeup Hacks To Glam Up Like Thank You For Coming Star Bhumi Pednekar
और पढ़े: Here’s How You Can Achieve Bhumi Pednekar’s Ponytail Hair Extension Look Like A Queen!
इस कठिन समय में भूमि का अच्छे से ख्याल रखने वाले अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स, रसोई और सफाई कर्मचारियों को भी एक्ट्रेस ने दिल से शुक्रिया किया है। इसके साथ ही भूमि ने अपनी माँ को भी अपना ख्याल रखने के लिए बहुत धन्यवाद दिए है। हम चाहते है की भूमि पेडनेकर जल्द से जल्द डेंगू से उभर कर ठीक हो जाएं और जल्द ही अपनी और जल्द ही अपने फैन्स से पूरी तरह ठीक होकर मिले।