Bholaa एक्ट्रेस Amala Paul की हुई सगाई, जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड Jagat Desai ने फिल्मी स्टाइल से किया प्रपोज!

bholaa-actress-amala-paul-got-engaged-boyfriend-Jagat-Desai-see-viral-video

साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) आज लोगों के दिलों पर राज करती है। तमिल, तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद अब अमाला ने बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर लिया। इस साल मार्च में आई अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) में अमाला पॉल नजर आई थी। वही कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को एक गुड न्यूज देकर चौंका दिया। आपको बता दे की, अमाला पॉल ने अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई (Jagat Desai) के साथ सगाई कर ली है और इसका प्यारा वीडियो भी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर अपने फैन्स को खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड जगत ने अमाला को उसके जन्मदिन पर ही प्रपोज कर दिया और एक्ट्रेस ने भी हाँ कह दिया।

साऊथ की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली अमाला पॉल ने कुछ ही समय पहले अपने सगाई करने की खबर फैन्स को दी। इसी साल मार्च महीने में आई फिल्म भोला में अमाला पॉल अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई, लेकिन अमाला के फैन फॉलोइंग जरूर बढ़ गए। वही अब अमाला पॉल के बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने एक्ट्रेस के 32वे जन्मदिन पर उसे बेहद फिल्मी तरीके से प्रपोज करके बर्थडे और भी खास बना दिया। आपको बता दे की जगत ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमे अमाला को भी टैग किया गया है। अमाला और जगत के सगाई का ये प्यारा वीडियो सोशल मिडिया पर तूफान वायरल हुआ है।

इस वीडियो में अमाला और जगत एक बेहद यूनिक रेस्टोरेंट में बैठे हुए नजर आ रहे है। अचानक से वह डांसर्स आकर जगत को डांस करने लेकर जाते है। जगत भी उनके साथ स्टेप्स मैच करते हुए डांस करने लगता है और अचानक से अमाला के सामने घुटने पर बैठ कर उसे शादी के लिए प्रपोज करता है। इसके साथ ही जगत एक्ट्रेस को अंगूठी भी पहनता है और दोनों एकदूसरे को चूमते नजर आते है। अमाला पॉल ने अपने बॉयफ्रेंड को ‘हां’ कहते हुए खुशी से चुम लिया और दोनों साथ में डांस भी करते नजर आ रहे है। सगाई के मौके पर दोनों एक शैम्पेन की बोतल खोलकर अपना ड्रिंक भी एन्जॉय करते दिखाई दे रहे है। यह वीडियो गोवा के एक रिसॉर्ट में शूट किया गया है जहां यह अमाला और जगत फिलहाल छुट्टियां मना रहा है। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए आई अमाला को उसके बॉयफ्रेंड ने इतना बड़ा सरप्राइज दिया की एक्ट्रेस खुशी से फूलें नहीं समां पाई।

और पढ़े: Actor Amala Paul Stopped From Entering Kerala Temple, Calls Out Religious Discrimination

अपने प्रपोजल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जगत ने अमाला को अपनी ‘जिप्सी क्वीन’ भी कहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगत देसाई एक लोकप्रिय लग्जरी विला में मैनेजर है और गोवा के रहने वाले है। अमाला पॉल और जगत पिछले कुछ समय से एकदूसरे को डेट कर रहे है। कुछ हफ्ते पहले ही इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते के बारे में सबको बताया था।

और पढ़े: ‘नजर लग जाएगी’ सॉन्ग: अजय देवगन और अमाला पॉल के लव स्टोरी का एक सुरीला सफर!

अमाला पॉल की बात करें तो, 2009 में मलयालम फिल्म नीलाथमारा से उसने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्म मैना (2010) के लिए एक्ट्रेस को तमिलनाडु राज्य का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म पुरस्कार मिला था।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.