कुछ समय पहले ही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बम्बई मेरी जान (Bambai Meri Jaan) की घोषणा की गई और लोगों की सांसें थम सी गई। कुछ समय पहले ही Amazon Prime Video की वेब सीरीज का टीजर सामने आया है, क्राइम थ्रिलर से भरा ये टीजर लोगों को काफी दिलचस्प लग रहा है और लोग इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार भी करते नजर आ रहे है। Excel Media and Entertainment के रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), कासिम जगमगिया (Kassim Jagmagia) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) द्वारा निर्मित क्राइम थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज Bambai Meri Jaan की घोषणा की गई है, जिसे देखने के लिए फैन्स उत्सुक होते दिखाई दिए।
ये 10 एपिसोड वाली सीरीज Amazon Prime Video की ओरिजिनल सीरीज है, जो 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में के के मेनन (Kay Kay Menon), अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) के साथ ही अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur), निवेदिता भट्टाचार्य (Nivedita Bhattacharya) और कृतिका कामरा (Kritika Kamra) भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आने वाली है। के के मेनन के चाहितों के लिए ये वेब सीरीज एक तोहफा ही है। स्वतंत्रता के बाद की कहानी पर एक बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित इस क्राइम ड्रामा सीरीज में आपको दिलचस्प कहानी देखने को मिलने वाली है। शुजात सौदागर (Shujaat Saudagar) द्वारा दिग्दर्शित बंबई मेरी जान ये वेब सीरीज सपनों और महत्वाकांक्षाओं की एक दिलचस्प कहानी है, जहां सत्ता की भूख में अपराध होते नजर आएंगे। थ्रिलर ड्रामा भरी बंबई मेरी जान न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी ये निर्माताओं का विश्वास है।
और पढ़े: Farhan Akhtar’s Jee Le Zaraa Ft. Priyanka Chopra, Alia, Katrina Postponed Again? Here’s What We Know
भारत के आजादी के बाद के दिनों पर बम्बई मेरी जान की कहानी आधारित है, जिसमे एक ईमानदार पुलिस अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश करता रहता है। इस दौरान कई अपराध भी होते है, और ये कहानी इसी पुलिस के सफर की है। एस. हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई ये कहानी रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा बनाई गई है, जिसका निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है।
और पढ़े: Farhan Akhtar Officially Announces Don 3. We Wonder Who Will Be Cast Opposite Ranveer Singh!
बम्बई मेरी जान (Bambai Meri Jaan) Amazon Prime Video पर 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमे 10 भागों की शृंखला का समावेश है। अगर आप क्राइम थ्रिलर ड्रामा पसंद करते है तो आपको ये सीरीज जरूर पसंद आएगी।