सौतेली मां Helen के साथ Arbaaz Khan का रिश्ता है बेहद प्यारा; कहा, “उन्होंने कभी…”

बड़ा प्यारा है 'खान'दान!

सौतेली मां Helen के साथ Arbaaz Khan का रिश्ता है बेहद प्यारा; कहा, “उन्होंने कभी…”

बॉलीवुड का सबसे जाना मना और लोगों का पसंदीदा खानदान है ‘खान परिवार’, यानी सलमान खान (Salman Khan) और उसकी फैमिली। भाईजान की फैमिली को लोग बहुत ज्यादा प्यार करते है। सलमान खान के दोनों भाई अरबाज और सोहेल खान, दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा, पिता सलीम खान, मां सलमा खान और घर के बच्चों से इनकी फैमिली बनी है। साथ खान भाइयों ने कभी अपनी सौतेली मां और सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन (Helen) को भी पराया नहीं समझा। वही अब अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी सौतेली मां हेलन और उनके रिश्ते के बारे खुलासा किया है। हेलन के बारे में कहते हुए अरबाज ने कहा है की, उन्होंने सौतेली होने के बावजूद कभी भी खान परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

बॉलीवुड की एक मशहूर और दिग्गज अदाकारा हेलन को फिल्मों में उनके शानदार किरदारों के लिए और डांस के लिए पहचाना जाता है। डॉन, वह कौन थी?, गुमनाम और कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हेलन ने अपनी अदाओं से उस जमाने में लोगों को घायल कर दिया था। इसी हेलन के प्यार में सलमान खान के पिता पागल हो चुके थे। उस दौरान सलीम खान (Salim Khan) शादीशुदा थे और सलमा खान (Salma Khan) के साथ उन्होंने अपनी फैमिली की शुरुवात भी कर ली थी। 4 बच्चों के बावजूद भी सलीम खान को डांसर हेलन से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन इस शादी से सलीम खान का पूरा परिवार नाराज हो गया था, सलमा खान तो टूट चुकी थी। हालाँकि, अब देखा जाए तो खान परिवार खुशी से एक साथ रहता है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के भाई अरबाज खान ने सौतेली मां हेलन और उनके परिवार के साथ रिश्ते के बारे में खुलासा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

और पढ़े: Eid al-Adha की बधाई देते हुए Salman Khan ने शेयर की अपनी फैमिली पिक्चर, नेटिज़न्स बोले ‘कब से था इंतज़ार…’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

अरबाज ने कहा की, उनके पिता ने कभी भी हेलेन को उनपर थोपा नहीं। सलीम खान जानते थे की बच्चों के लिए उनकी मां बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही वह ये भी जानते थे की उनकी जिंदगी में एक और महिला है, लेकिन उसकी अपनी अलग जगह है। अरबाज कहते है की, हेलन ने भी कभी परिवार को अलग करने की कोशिश नहीं की। हेलन बस इस बात से खुश थी की, अब उनके जीवन में कोई था जो उसके लिए हमेशा रहेगा। इसके साथ ही हेलन जानती थी की, सलीम खान का अपना परिवार है, उनकी पत्नी और बच्चे भी है और वह उन्हें परेशान नहीं करना चाहती थी। वही अरबाज खान ने अपने पिता सलीम खान, मां सलमा खान और सौतेली मां हेलन को अब ‘अविभाज्य’ भी कहा। अरबाज कहते है की, इन तीनो को अब कोई भी जुदा नहीं कर सकता। तीनों भी अब आपसी समझ से साथ रहते है। अरबाज ने यह भी कहा की, उनके पिता सलीम खान अबतक उनकी माँ सलमा का हाथ पकड़ कर घंटों तक बातें करते बैठते है। सलीम यूँ ही उन्हें पुकारते है और अपने पास बिठाते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

और पढ़े: Exclusive: Ridhi Dogra Shares There Was No Dress Code On Tiger 3 Set, Says “Salman Khan Looks Out For People”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

अरबाज खान ने अपनी सौतेली मां के साथ भी अपने अच्छे बॉन्डिंग के बारे में बताया। वह और उनके भाई बहन हेलन का आदर करते है। शुरुवात का दौर भले ही खान परिवार के लिए काफी मुश्किल था, लेकिन अब उनका परिवार एक है।

Veteran Actresses Helen And Soni Razdan Reunited, Latter Hints At Upcoming Project

First Published: August 03, 2023 11:37 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!