प्रेगनेंसी की खबर पर Ankita Lokhande ने दी प्रतिक्रिया; कहा, “बेबी बंप की तस्वीरें देख मुझे…!”

ankita-lokhande-reacts-on-pregnancy-rumours-morphed-baby-bump-pics

टेलीविजन की जानीमानी अदाकारा अंकिता लोखंडे आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। टेलीविजन की मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से घरों घरों में मशहूर हुई अंकिता लोखंडे लोगों के दिलों में बसती है। 2021 के दिसंबर में अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की कौशल से शादी कर ली। वही एक्ट्रेस हमेशा अपने पति के संग प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती है, जो काफी वायरल हो जाती है। शादी के बाद अंकिता लगातार अपनी प्रेगनेंसी की ख़बरों से सुर्खियों में बनी हुई रहती है। फिलहाल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमे अंकिता अपना बेबी बंप दिखती नजर आ रही है। इन एडिट की तस्वीरों को देख कर और अपनी प्रेगनेंसी की अफवाओं पर अब पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में अंकिता लोखंडे अपनी प्रेगनेंसी की अफवाओं की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई है। एक्ट्रेस की कुछ नेटिजेन्स को हरिजन कर दिया है, जिसमे उसका बेबी बंप दिखाई दे रहा हो। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है और साथ ही यह बात भी फ़ैल रही है की वह पति विक्की जैन के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है। हालाँकि, पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता ने अब इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और स्पष्ट कर दिया है की वह प्रेगनेंट नहीं है। साथ ही इन तस्वीरों को देख कर एक्ट्रेस की हंसी छूट गई है। साथ ही वह तस्वीरों को देख ये भी कह रही है की लोगों को कुछ और काम नहीं होता है।

और पढ़े: पति Vicky Jain के संग फिरसे शादी के बंधन में बंधी Ankita Lokhande, ऐसे रचाई शादी!

अपने प्रेगनेंसी की अफवाओं को फैलते देख अंकिता लोखंडे ने कहा है की, उसे नहीं लगता की इस सब से गुजरने वाली वह अकेली है। अंकिता को ऐसे लगता है की, जब आप सिंगल होते हो तब लोग आपसे लगातार शादी के बारे में पूछते है। वही जब आप शादी कर लेते है, तब लोग आपकी प्रेगनेंसी के बारे में पूछने लग जाते है। अंकिता को लगता है की ये सब मीडिया में चलता रहता है। लेकिन इन सब बातों से एक्ट्रेस को अभी कोई फर्क नहीं पड़ता। उसे पता है की मीडिया में ये सब होते रहता है। यह सब अफवाएं एक्ट्रेस को बिलकुल परेशां नहीं करती, बल्कि खुद की मॉर्फ्ड तस्वीरों को देख अंकिता को हंसी आती है।

और पढ़े: Ankita Lokhande’s Father Passes Away, Celebs Pay Last Respects At Funeral In Mumbai

आपको बता दे की, साल 2021 में 14 दिसंबर को विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने बड़ी धूम धाम से शादी कर ली। अंकिता और विक्की दोनों एकदुरे के साथ काफी प्यारे लगते है और ये एक मशहूर सेलेब कपल में से एक है.अंकिता इंस्टाग्राम पर अपनी और पति विक्की जैन की कई प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती है, जिन पर लोग प्यार लुटाते है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.