माँ Soni Razdan के जन्मदिन पर Alia Bhatt ने शेयर की खास तस्वीरें, दिख रही है न माँ-बेटी हमशक्ल?

alia-bhatt-special-wishes-mother-soni-razdan-on-her-birthday-instagram-see-pics

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है, जिसने अपने अभिनय के दम पर आज अपने करियर में ऊंचाई हासिल कर ली है। आपको बता दे की, आज आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान (Soni Razdan) अपना 67वा जन्मदिन मना रही है। वही आलिया भट्ट अपनी माँ को जन्मदिन पर कुछ बेहद खास तरीके से बधाइयाँ देती नजर आई। आलिया उसकी माँ सोनी राजदान जैसे जवानी में दिखती थी, बिलकुल वैसे ही अब दिखती है। आप इस माँ बेटी की जोड़ी को हमशक्ल भी कह सकते है। अपनी माँ सोनी राजदान के जन्मदिन पर आलिया ने कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है। माँ के जन्मदिन पर आलिया ने अपने जन्मदिन की कहानी बताते हुए बेहद खास और प्यारे तरीके से विश किया है। चलिए जानते है, कौनसी कहानी एक्ट्रेस ने शेयर की है!

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उसकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में उसके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस कैटेगरी में राष्ट्रिय पुरस्कार मिला है। अपने जीवन की हर एक बात एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रहती है। वही आज आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान का 67वा जन्मदिन है। इस ख़ुशी के मौके पर आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। अपनी माँ को जन्मदिन पर आलिया ने बेहद खास तरीके से विश करते हुए दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमे से एक है अभी की, तो दूसरी है एक्ट्रेस के बचपन की। ये तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने अपने जन्मदिन का एक किस्सा शेयर किया है। पहली तस्वीर में आलिया अपनी माँ के साथ खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही है।

और पढ़े: Alia Bhatt Pens Note For “Neighbour,” Fellow National Award Winner Kriti Sanon. Guess Who Clicked Their Pic?

दूसरी तस्वीर में आलिया बचपन के अपने जन्मदिन के पार्टी में माँ के गोद में बैठी खुश नजर आ रही है। आलिया लिखती है की, उसकी माँ के जन्मदिन पर वह अपने एक जन्मदिन को याद कर रही है। इस जन्मदिन पर आलिया पूरी पार्टी में अपनी माँ सोनी राजदान के गोद में बैठकर बिताई। इसका कारन बताते हुए एक्ट्रेस कहती है की, बलून के एक गॉडजिला से वह बहुत डर गई थी और उसे उठाने के लिए सोनी राजदान को दिवार पर चढ़ना पड़ा था। इतना सब होने के बाद भी आलिया खुश लग रही है, क्यों की यह नजर आ रहा है की, अपनी माँ की गोद से अच्छी और कोई भी जगह नहीं हो सकती। अपनी माँ को जन्मदिन पर आलिया ‘मदरशिप’ कहते हुए नजर आई। अपनी माँ के बिना वह कुछ नहीं है और इस वजह से वह हर दिन हर मिनट की शुक्रगुजार है।

और पढ़े: Alia Bhatt’s French Twist Bun With White Roses For National Awards Is The Perfect Festive Hairdo. Recreate Like This!

इस पोस्ट से आलिया का अपनी माँ के लिए बेहद प्यार नजर आ रहा है। अपने माँ सोनी राजदान से आलिया काफी करीब है। आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान को जन्मदिन पर हम ढेर सारी बधाइयाँ देते है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.