बेटी Raha Kapoor को Scientist बनाना चाहती है Alia Bhatt, RRKPK एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा!

alia-bhatt-said-her-daughter-raha-kapoor-will-become-a-scientist-during-RRKPK-promotion

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है। अपने पूर्व अफेयर्स, अपनी फिल्में, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी, बेटी राहा (Raha Kapoor) का जन्म ऐसी कई बातों की वजह से एक्ट्रेस काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी थी। वही अब आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के लिए लगातार ख़बरों में छाई हुई है। वही इस फिल्म के प्रमोशन के एक इवेंट के दौरान आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के बारे में एक ऐसी बात कह दी, जिसे लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे है। RRKPK के प्रमोशनल इवेंट के दौरान आलिया ने कह दिया की, वह अपनी बेटी को साइंटिस्ट बनाना चाहती है।

आलिया भट्ट फिलहाल अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में काफी व्यस्त है। करण जौहर (Karan Johar) निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देने वाली है। वही I.I.M.U.N में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान निर्देशक करण जौहर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुँच गए। इस प्रमोशनल इवेंट में रणवीर सिंह, करण जौहर और आलिया भट्ट को मीडिया ने कई सवाल भी पूंछे। आलिया भट्ट को जब उसकी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के बारे में सवाल किया गया, तब एक्ट्रेस ने फटाक से हँसते हुए जवाब दे दिया। आलिया भट्ट ने कहा की, जब वह अपनी बेटी के तरफ देखती है, तभी उसने ये निश्चित कर दिया की, राहा तो साइंटिस्ट बनेगी।

और पढ़े: “Something Always Has To Suffer”: Alia Bhatt On Work Life Balance, And How She Navigates It

आपको बता दे की, पिछले साल 2022 के अप्रैल में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी कर ली। वही उसी साल नवंबर के महीने में इस स्टार कपल ने अपनी बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया। आलिया और रणबीर ने अबतक अपनी बेटी की कोई झलक या तस्वीर शेयर नहीं की है। लेकिन फिर भी पैपराजी हमेशा से दोनों को उनकी बेटी राहा कपूर के साथ देखने के लिए उत्साहित रहते है।

और पढ़े: Ranbir Kapoor Indirectly Calls Alia Bhatt A Sore Loser And We Think He Needs To Think Before He Speaks!

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रोमांस करते हुए नजर आने वाले है। करण जौहर निर्देशित ये फिल्म 28 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। वही दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के लिए जम कर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.