Amazon से खरीदें Alia Bhatt की Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani की ये 5 खूबसूरत साड़ियां, वह भी कम दाम में!
उठाएं सेल का लुफ्त!

कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranvir Singh) अभिनीत फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) रिलीज हुई और लोगों को वह हद से ज्यादा पसंद आ गई। करण जौहर की ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में सबसे ज्यादा लोगों को आलिया भट्ट का लुक अच्छा लगा और महिलाओं का तो एक्ट्रेस ने पहनी सभी साड़ियों पर दिल आ गया। आलिया भट्ट ने इस फिल्म में बेहद खूबसूरत सी शिफॉन साड़ियां (Chiffon Sarees) पहनी थी, जिसे डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने खास फिल्म के लिए डिजाइन की थी। एक्ट्रेस ने पहनी प्लेन गुलाबी, लाल, डबल कलर, कसाटा रंग की साड़ियां काफी मशहूर हुई। जैसे ही ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई, महिलाएं और लड़कियां यह साड़ियां खरीदने के लिए दुकानों में लाइने लगा रही थी। लेकिन अब आपको आपकी पसंदीदा आलिया भट्ट की साड़ी खरीदने के लिए दुकानों के सामने लाइन लगाने या दर दर भटकने की कोई जरुरत नहीं है। Amazon के Great Indian Festival में आप एक्ट्रेस की ये खूबसूरत साड़ियां बिलकुल कम दाम में खरीद सकते है।
1. पिंक ब्ल्यू साड़ी
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के प्रमोशन के लिए कई तरह की खूबसूरत शिफॉन साड़ियां पहनी। इन साड़ियों में से महिलाओं को ये पिंक ब्ल्यू मिक्स कलर की साड़ी सबसे ज्यादा पसंद आई। अगर आपको भी यह खूबसूरत सी साड़ी पसंद आई हो, तो आप अब बिना सोचे ये साड़ी खरीद सकती है। आलिया की ये खूबसूरत साड़ी Amazon पर AKHILAM ब्रांड केवल ₹600 से 700 रुपये तक की कीमत में बेच रहा है। इतने कम बजट में आपको ये खूबसूरत साड़ी और कही नहीं मिलेगी। आपको अनस्टीच ब्लाउज पीस भी इस साड़ी के साथ मिलेगा।
2. प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी
आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘झुमका’ में एक मल्टीकलर साड़ी पहनी थी। इस खूबसूरत सी मल्टीकलर जॉर्जेट साड़ी पर आलिया ने मैचिंग मल्टीकलर ब्लाउज भी पहना था। ये साड़ी Amazon पर आपको केवल ₹700 से ₹800 के बीच की कीमत में मिल जाएगी। SIRIL नमक ब्रांड आलिया भट्ट की ये खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी लेकर आया है, जिसमे आपको भागलपुरी सिल्क का ब्लॉजपिस भी मिलेगा। ये साड़ी इतनी कम कीमत में आपको कही नहीं मिलेगी।
और पढ़े: Moon-Shape Hair Chain, Floral Pins, And More Hair Accessories From Amazon That Deserve A Spot In Your Bridal Look
3. पिंक मल्टीकलर साड़ी
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट ने पहनी ये बेहद खूबसूरत मल्टीकलर शिफॉन साड़ी देख कर किसी भी महिला या लड़की को ये साड़ी अपनी अलमारी में चाहिए होंगी। ये साड़ी अगर आपको भी खरीदनी है, तो Amazon पर आप इसे आसानी से खरीद सकते है। Sidhidata नाम का ब्रांड आलिया की ये खूबसूरत साड़ी केवल ₹699 रुपए में आपको बेच रहा है। इस साड़ी के साथ भी आपको अनस्टीच ब्लाउज मिल रहा है। तो इतनी कम कीमत का आप फायदा नहीं उठाओगे?
4. रानी साड़ी
आलिया भट्ट की डार्क गुलाबी यानी रानी कलर की साड़ी लोगों का दिल छू गई। आलिया की तरह रानी कलर की ये जॉर्जेट साड़ी खरीदने के बारे में अगर आप सोच रहे है, तो Amazon पर आपको आसानी से ये साड़ी मिल जाएगी और वह भी बिलकुल कम कीमत में। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। SIRIL ब्रांड Amazon पर ये साड़ी केवल ₹499 में बेच रहा है। इसके साथ आपको साटन बैंग्लोरि फैब्रिक का अनस्टीच किया हुआ ब्लाउज भी मिलेगा। ये साड़ी पहनके आप बिलकुल रानी की तरह वाइब करोगे।
View this post on Instagram
और पढ़े: Shackets, Furry Hoodies, And Warm Fleece: Amazon’s Exciting Range Of Jackets To Survive Winter In Style
5. कसाटा साड़ी
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट ने कई सारी खूबसूरत साड़ियां पहनी है। लेकिन इन साड़ियों में आलिया की सबसे पसंदीदा साड़ी है ये कसाटा रंग की। अगर आपको भी ऑस्ट्रे की ये खूबसूरत कसाटा जॉर्जेट साड़ी पसंद आई है, या आपको किसीको ये खूबसूरत साड़ी गिफ्ट देनी है, तो यही सही समय है। क्यों की Amazon पर Sidhidata ब्रांड ये खूबसूरत साड़ी सिर्फ ₹549 में बेच रहा है। यही सही समय है ये सुंदर साड़ी खरीदने का, क्यों की इस साड़ी के साथ आपको अनस्टीच किया हुआ ब्लाउज पीस भी मिलेगा।
तो अगर आप आलिया भट्ट के फैशन के फैन बन चुके है और साथ ही उसने पहनी ये खूबसूरत साड़ियों ने आपको दीवाना बना दिया है, तो Amazon का ये Great Indian Festival आपके लिए कम बजट में ढेर सारी खुशियाँ ले आएगा।
10 Lip Gloss Picks From Amazon To Make Your Lips The Star Of Every Festive Gathering
First Published: October 13, 2023 5:20 PM