RRKPK के गाने Tum Kya Mile के शूटिंग के पहले Shah Rukh Khan से मिली थी Alia Bhatt, ये थी वजह!

Alia-bhatt-met-shah-rukh-khan-before-shooting-tum-kya-mile-rocky-aur-rani-kii-prem-kahaani-vaibhavi-merchant

सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अभिनय की काफी तारीफें हो रही है। वही इस फिल्म का गाना तुम क्या मिले (Tum Kya Mile) लोगों के दिलों-दिमाग में बैठ गया है। लोग भर भर कर इस फिल्म और गाने पर प्यार लुटा रहे है। वही करण जौहर की इस शानदार फिल्म का गाना तुम क्या मिले (Tum Kya Mile) की मशहूर कोरिओग्राफर वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant) ने आलिया भट्ट के बारे में खुलासा किया। वैभवी ने बताया की, इस गाने के लिए शूटिंग शुरू करने से पहले आलिया भट्ट बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से मिली थी। चलिए इस बारे में थोड़ी और जानकारी लेते है।

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। वही इस फिल्म का गाना तुम क्या मिले भी लोगों के दिलों को छू गया है। आज के दिन हर एक की जुबान पर अरिजीत सिंह ने गाया ये गाना है और लोग लूप पर इसे सुन रहे है। वही इस गाने को कोरोग्राफ करने वाली जानी मानी कोरिओग्राफर वैभवी मर्चेंट ने गाने के शूटिंग को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है। बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट आज के दिन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड के कई शानदार गानों के लिए वैभवी ने कोरिओग्राफी की है, कई बड़े बड़े सितारों को डांस सिखाया है। वही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने तुम क्या मिले की कोरिओग्राफी भी वैभवी ने ही की थी। कश्मीर की बर्फीली वादियों में इस गाने की शूटिंग पूरी हुई है।

और पढ़े: RRKPK Song Tum Kya Mile: Arijit Singh की मधुर आवाज और Alia, Ranveer के रोमांस पर लोग हुए फिदा!

वैभवी ने खुलासा किया की इस दौरान जब गाने की शूटिंग शुरू होने वाली थी, उस वक्त आलिया भट्ट शाहरुख खान से मिलने गई थी। इसका कारन बताते हुए वैभवी ने कहा की, इस गाने की शूटिंग कश्मीर की बर्फीले वादियों में होने वाली थी। लेकिन रणवीर सिंह ने फिल्म गुंडे को छोड़ इससे पहले कभी भी स्लो मोशन और रोमांटिक गाने के लिए लिपसिंक नहीं किया था। आलिया ने भी इश्क वाला लव छोड़ रोमांटिक गाना नहीं किया था। इसलिए आलिया ये सब सिखने के लिए तुम क्या मिले के शूटिंग से पहले शाहरुख खान से मिलने गई थी। जो बात शाहरुख और काजोल के लिए काफी सामान्य थी, उन बातों को सिखने के लिए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को मेहनत करनी पड़ी। तेज बर्फीली हवाओं में साड़ी के पल्लू को कैसे संभालना है, बालों को कैसे रखना है, रोमांटिक तरीके से लिप-सिंक कैसे करनी है, हावभाव क्या देने है, गाने में रोमांस कैसे लाना है ये सब सिखने के लिए आलिया भट्ट ने शाहरुख खान का ही सहारा लिया। वैभवी की माने तो आलिया और रणबीर ने इस गाने में काबिल-ए-तारीफ काम किया है।

और पढ़े: RRKPK’s Tum Kya Mile Female Version Gives Fans What They Wanted: More Of Shreya Ghoshal’s Mesmerising Voice!

गाने तुम क्या मिले के बारे में बात करते हुए हम इस गाने को शाहरुख खान और काजोल के कई गानों से इसकी तुलना कर सकते है। शाहरुख खान को रोमांस किंग भी कहा जाता है, वह कई नए स्टार्स उनसे यह हावभाव सिखने का प्रयास करते है। अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी शामिल हुए है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.