बेटी Nitara की वजह से झाड़ियों में फंसें Akshay Kumar; दिया यूँ मजेदार रिएक्शन, की देख कर छूटेगी हँसी!
देखें अक्षय कुमार का मजेदार वीडियो!

मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने जाते है। हमेशा फिल्मों में हो या निजी जीवन में, वह कोई स्टंट करते नजर आते है। सिर्फ इतना ही नहीं, अक्षय कुमार अपने फिल्मी किरदारों से लोगों को हंसाते भी है। हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, दीवाने हुए पागल, वेलकम, गुड न्यूज़, सिंह इज़ किंग, हॉउसफुल, बॉस जैसी कई कॉमेडी फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को देकर अपने दर्शकों को हंसाने वाले अक्षय कुमार अपने निजी जीवन में भी काफी खुशमिजाज़ इंसान है। कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने एक ऐसा ही मजेदार वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को हंसाया है। अपनी बेटी नितारा के साथ एक्टर बोटिंग के लिए निकले, जहाँ उनकी बेटी ने गलत पैडलिंग करते हुए अपने पापा को झाड़ियों में फंसा दिया। इसके बाद एक्टर ने इतना मजेदार रिएक्शन दिया की आपकी हंसी छूट जाएगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अक्षय कुमार फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रहे है। हाल ही में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और लोगों का मनोरंजन भी किया। ओह माय गॉड 2 (OMG 2) ने काफी अच्छी कमाई की और अब मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) भी लोगों की काफी तारीफें बटोर रही है। अणि फिल्मों में दर्शकों को हंसाने वाले अक्षय कुमार रियल लाइफ में भी काफी मजेदार इंसान है। कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बोटिंग करते नजर आ रहे है। उनके इस वीडियो में उनकी बेटी नितारा की आवाज सुनाई दे रही है। बेटी के गलत पैडलिंग से अक्षय कुमार अचानक से झाड़ियों में अटक जाते है, जिस वजह से वह बेटी को पूछते नजर आते है की, वह ये क्या कर रही है।
View this post on Instagram
और पढ़ें: Mission Raniganj Twitter Reactions: फिल्म की कहानी नहीं, Akshay Kumar के अभिनय से प्रभावित हुए लोग!
अक्षय कुमार अपनी बेटी के साथ एडवेंचर करने निकल पड़े थे, जहाँ उनको अपनी बेटी नितारा के साथ बोटिंग में पैडलिंग करनी थी। लेकिन एक्टर की बेटी गलत पैडलिंग करते हुए अपने पापा को झाड़ियों में लेकर जाती है। झाड़ियों में फंसने के बाद अक्षय कुमार अपनी बेटी को ‘नैट्सी’ कहते चिल्लाते नजर आते है। साथ ही बेटी को बेहद मजेदार रिएक्शन देते हुए भी नजर आते है, जो देखने के बाद नितारा भी हंस देती है। पुरे वीडियो में अक्षय कुमार ही नजर आ रहे है, लेकिन वीडियो के पीछे से उनकी बेटी नितारा की प्यारी आवाज भी आपको सुनाई देगी। अपनी बेटी को एडवेंचर पर ले जाते हुए अक्षय कुमार ने उसे चप्पू वाली नाव चलाने दी, और फिर जब यह हादसा हुआ तब दोनों पापा बेटी का ये रिएक्शन देख लोगों की भी हंसी छूटी जा रही है। वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा की, “बेटी को आज चप्पू वाली नाव चलाने दी और ये हुआ।”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़ें: Mission Raniganj Trailer: Akshay Kumar Orchestrates Intense Rescue Mission, Parineeti Chopra Is Supportive Wife
View this post on Instagram
आपको बता दे की, अक्षय कुमार हाल ही में मिशन रानीगंज में नजर आए। रानीगंज में हुए कोयला खदान हादसे पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई थी जो लोगों को काफी पसंद आई। एक्टर जल्द ही Welcome To The Jungle, Sky Force, Singham Again, Bade Miyan Chote Miyan में नजर आने वाले है।
First Published: October 18, 2023 12:34 PM