कल एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपना 50वा जन्मदिन मनाया। वही अपना जन्मदिन उसने अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ बिताया। इतना ही नहीं, अपने 50वे जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई में कैंसर रोगियों के लिए रखे गए एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेकर अपने खास दिन को मनाया, जहाँ वह अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची। स्टेज पर जाते ही आराध्या बच्चन ने अपनी माँ ऐश्वर्या के सार्वजनिक रूप से पहली बार भाषण दिया। इस भाषण में आराध्या ने अपनी माँ की काफी तारीफ की। बेटी के मुँह से अपनी तारीफ सुनने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन खुशी से गदगद हो गई। इसके साथ ही ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।
अपने 50वें जन्मदिन पर, बॉलीवुड सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को दुनिया की सबसे खुशनसीब माँ होने की खुशी नसीब हुई। 50वे जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई में कैंसर रोगियों के लिए रखे गए एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची। ऐश्वर्या राय बच्चन को देख कर वह पर लोग काफी उत्साहित हो गए। इसके साथ ही जब स्टेज पर जाने का समय आया तभी एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर गई। स्टेज पर जाते ही आराध्या ने अपनी हाथों में माइक पकड़ा और अपनी माँ के लिए सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने पहली बार अपना भाषण दिया। माइक पर अपनी माँ की तारीफ करते हुए आराध्या ने काफी कुछ कहा, जिससे ऐश्वर्या राय बच्चन खुद ही खुशी से चौंक गई।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी बेटी आराध्या को मीडिया के सामने पहली बार भाषण देते हुए देखा। आराध्या ने इस खास मौके पर अपनी माँ के काम का समर्थन करने के लिए उसकी तारीफ की। अपनी माँ को अपनी जान, अपनी जिंदगी कहते हुए कहा की, उसकी माँ जो कर रही है, वह वाकई महत्वपूर्ण और वाकई अद्भुत है। यह बात सच में आराध्या के लिए समृद्ध और संतुष्टिदायक है। आराध्या ने कहा की, उसकी माँ दुनिया की मदद कर रही है, हमारे आसपास हर किसी की मदद कर रही है, यह लोगों की मदद कर रही है और इतना कहते हुए उसने ऐश्वर्या राय बच्चन के इस काम को ‘अविश्वसनीय’ कहा। बेटी के इस भाषण से ऐश्वर्या राय खुद चौंक गई और उसकी आँखों में अपनी बेटी के लिए काफी गर्व दिखाई दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
और पढ़े: Aishwarya Rai Bachchan Just Debuted The Hottest Hair Colour For The Season At Paris Fashion Week
और पढ़े: From Red Carpet Looks To Savage Replies, 5 Things Aishwarya Rai Bachchan Did Before Social Media Made It Look Cool!
इसके साथ ही ऐश्वर्या और आराध्या के एक-दो और वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमे दोनों माँ बेटी स्टेज पर जाने से पहले अपनी नानी और इतर सभी महिलाओं से गले मिलते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी के साथ मिलकर इस समारोह में केक भी काटा। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी से काफी करीब है। उन दोनों का ये प्यार सदा बना रहे!