12 साल की हुई Aaradhya Bachchan; बेटी के जन्मदिन पर Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan और इन सेलेब्स ने लुटाया प्यार!
12 साल की हुई आराध्या!

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) हमेशा अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ ही नजर आती है। वही आज यानी 17 नवंबर को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन 12 साल की हो गई है। बेटी के जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का प्यार फिरसे एकबार उमड़ आया है। बेटी को जन्मदिन पर बधाइयाँ देने के लिए दोनों पति पत्नी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और बेटी को अपना प्यार जताया है। आपको बता दे की, रात को ही 12 बजे के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी लाड़ली आराध्या के लिए इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें बेहद प्यारे कैप्शन के साथ शेयर की है। दोनों पति पत्नी ने अपने अपने तरीके से बेटी आराध्या को प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जोधा अकबर (Jodhaa Akbar) एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हाल ही में अपने जन्मदिन पर एक इवेंट में बेटी आराध्या के साथ नजर आई थी। इस इवेंट में आराध्या ने पहली बार लोगों के सामने भाषण दिया और अपनी माँ की तारीफ की। वही बेटी के इस प्यार से ऐश्वर्या गदगद हो गई। आज आराध्या बच्चन 12 साल की हो गई है और बेटी के जन्मदिन पर आज ऐश्वर्या राय ने उसके लिए कुछ खास किया है। ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ एक बेहद प्यारी सी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमे दोनों माँ बेटी हसते हुए नजर आ रहे है। वही तस्वीर शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने बेहद इमोशनल नोट भी लिखा और बेटी को परी कहते हुए कहा की, वह उससे असीम, बिना शर्त, हमेशा और सबसे ज्यादा प्यार करती है। बेटी ऐश्वर्या के जीवन का परम प्यार है। ऐश्वर्या ने यह भी कहा की वह सिर्फ और सिर्फ उसके लिए सांस लेती है और वह उसकी आत्मा है। 12वे जन्मदिन की बधाइयाँ देते हुए एक्ट्रेस बेटी को आशीर्वाद देती है की, भगवान उसे हमेशा खुश रखें।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या की तरह ही पापा बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने भी आराध्या के साथ उसके बचपन की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमे वह अपनी बेटी को गोदी में बिठाए उसकी तरफ देख रहे है। गुलाबी रंग का खूबसूरत ड्रेस पहने छोटी आराध्या अपने पापा की आँखों में प्यार से देख रही है। इस तस्वीर को शेयर कर अभिषेक ने आराध्या को जन्मदिन की बधाइयाँ देते हुए अपनी छोटी राजकुमारी कहा है। इसके साथ ही वह बेटी से बेहद प्यार करता है यह कहना भी नहीं भूले। अभिषेक के पोस्ट पर इतर सेलेब्स ने भी आराध्या को अपना प्यार दिया है। एक्टर सोनू सूद, डिजायनर नंदिता महतानी, नचिकेत बर्वे, रोहित बोस रॉय, कुणाल कपूर, सुनील शेट्टी, नील नितिन मुकेश, सबा पटौदी, अथिया शेट्टी, प्रीति जिंटा भी आराध्या को उसके जन्मदिन पर प्यार दिया है। इसके साथ ही आराध्या की बुआ श्वेता बच्चन ने भी अभिषेक की इस पोस्ट पर प्यार लुटाया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: From Red Carpet Looks To Savage Replies, 5 Things Aishwarya Rai Bachchan Did Before Social Media Made It Look Cool!
और पढ़े: Aishwarya Rai Bachchan के बर्थडे पर उसकी तारीफ करते नजर आई Aaradhya, बेटी का प्यार देख एक्ट्रेस हुई गदगद!
सिर्फ इतना ही नहीं, अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन की ये प्यारी सी पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए आराध्या को जन्मदिन की बधाइयाँ और प्यार दिया है। वही अबतक आराध्या के दादाजी अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं की है। फैन्स काफी बेसब्री से उनके इस पोस्ट का इंतजार कर रहे है। हमारी ओर से भी आराध्या बच्चन को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयाँ!
First Published: November 17, 2023 10:49 AMAishwarya Rai Bachchan Just Debuted The Hottest Hair Colour For The Season At Paris Fashion Week