Soundous Moufakir के आरोपों पर Karanvir Bohra ने दिया जवाब; कहा, “हिंदी सिखने की जरुरत है!”

साउंडस मौफ़ाकिर (Soundous Moufakir) जो की एक मोरक्कन मॉडल है और स्प्लिट्सविला (Splitsvilla), रोडीज (MTV Roadies) जैसे भारतीय रियलिटी शो में नजर आ चुकी है। हाल ही में उसने खतरों के खिलाडी (Khatron Ke Khiladi 13) में भी भाग लिया था। हाल ही में हुए एक अवार्ड फंक्शन के दौरान साउंडस मौफ़ाकिर को नवाजा गया। स्टेज पर जाते ही साउंडस ने अवार्ड के लिए लोगों को शुक्रिया भी किया। उसी दौरान एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने दी टिपण्णियों पर साउंडस को काफी बुरा महसूस हुआ और इस विषय को लेकर उसने अपने इंस्टाग्राम पर करणवीर बोहरा पर सेक्सिस्ट टिपण्णी देने के आरोप लगाए। वही कुछ समय पहले ही करणवीर बोहरा ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

स्प्लिट्सविला 14 की विजेता साउंडस मौफ़ाकिर जो हाल ही में खतरों के खिलाडी 13 में नजर आ चुकी है। एक अवार्ड फंक्शन के दौरान साउंडस को पुरस्कार से नवाजा गया, तब होस्ट ने उसके हिंदी की तारीफ़ भी की। साथ ही होस्ट ने वहां पर मौजूद एक्टर करणवीर बोहरा को भी इस बारे में पूछा, तब उन्होंने पुरस्कार घर ले जाने को कह दिया। इस कमेंट पर होस्ट ने साउंडस की ओर इशारा करते हुए पूछा की, “क्या मुझे यह पुरस्कार घर ले जाना चाहिए?” इस बात पर साउंडस को बेहद बुरा मेहसुस हुआ और उसने अपनी भौंहें ऊपर उठाते हुए करणवीर से कहा की, “ऐसे कैसे बात करते हो?” इस अवार्ड फंक्शन के बाद साउंड्स ने इंस्टाग्राम पर व्यक्त होते हुए करणवीर बोहरा पर अपना गुस्सा उतारा और एक्टर पर सेक्सिस्ट टिपण्णी करने का आरोप लगाया। साउंड्स के इन आरोपों के बाद करणवीर ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज पोस्ट किए और साउंड्स को करारा जवाब दिया।

और पढ़े: Karanvir Bohra Among 6 Accused Of Duping Woman Of ₹ 1.99 Crores


साउंड्स ने करणवीर पर सेक्सिस्ट टिपण्णी देने के आरोप लगाए। साथ ही कुछ स्क्रीनशॉट्स भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए और ये बताया की उसे इन बातों का कितना बुरा महसूस हुआ। वही करणवीर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले ही इन बातों को साफ़ करते हुए और खुद पर लगे इन आरोपों का स्पष्टीकरण देते हुए सेक्सिस्ट टिपण्णी साउंड्स के लिए देने से इनकार कर दिया। करणवीर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा की, उसने होस्ट को पुरस्कार घर ले जाने को कहा, ना की साउंड्स को पुरस्कार कहा। साथ ही एक्टर ने ये भी कहा की, होस्ट ने इन बातों को गलत तरीके से दर्शाया और साउंड्स ने भी ये बात गलत तरीके से समझ ली। एक्टर ने माफ़ी भी मांगी, लेकिन ये भी स्पष्ट किया की साउंड्स को उसने कुछ ना कहने पर वह ये खेद नहीं जाता रहे। करणवीर बोहरा ने साउंड्स को हिंदी भाषा के बारे में भी ज्ञान देते हुए कहा की, उसे अगर इस टिपण्णी का मतलब नहीं समझा है, तो हिंदी सिखने की जरुरत है।

और पढ़े: Karan Kundrra, Karanvir Bohra More Grieve Over Tunisha Sharma’s Death

करणवीर बोहरा और साउंड्स मौफ़ाकिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब इसमें गलतफहमी होने की भी गुंजाईश हो सकती है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.