रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की सफलता के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काम से कुछ समय दूर रह आराम कर रही है। एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बेटी राहा के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने पहुँच गई है और वहां से कई शानदार तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आ रही है। वही अफगानिस्तान के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) भी न्यूयॉर्क में है और हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से मिले। बॉलीवुड स्टार कपल से मिलकर राशिद खान इतने खुश हो गए की उन्होंने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ तस्वीर खिंचवाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपना ‘फैन मोमेंट’ शेयर किया।
फिलहाल सोशल मीडिया पर राशिद खान और आलिया रणबीर की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अपनी फिल्म RRKPK की सफलता के बाद आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टिया बिताती नजर आ रही है। इस बॉलीवुड कपल को न्यूयॉर्क की गलियों में फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया है। जहां हर कोई इस स्टार कपल के दीवाने है, वही अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान भी इन दोनों का बहुत बड़ा फैन है। अपने इंस्टाग्राम पर राशिद खान ने कुछ समय पहले ही एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है। इस तस्वीर में एक तरफ आलिया भट्ट तो दूसरी ओर रणबीर कपूर खड़े है और राशिद खान दोनों के बीच में खड़े होकर तस्वीर के लिए पोज देते नजर आ रहे है।
और पढ़े: Alia Bhatt Shares What Her Day Off From Work Looks Like, Arjun Kapoor Wants Her Schedule. Us Too!
रणबीर कपूर भी राशिद खान के कंधे पर हाथ रखे दूसरे हाथों की ऊँगली उनके तरफ दिखाते हसते हुए नजर आ रहे है। राशिद खान ने ये प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है की, “बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स” इसके साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से मिलकर राशिद खान को काफी ख़ुशी हुई और कैप्शन में भी उन्होंने इस बारे में जिक्र किया है। इस कैप्शन से ऐसे लग रहा मानो राशिद खान भी बॉलीवुड की रानी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के काफी बड़े फैन है और इस तस्वीर को पोस्ट कर उन्होंने अपना फैन मोमेंट शेयर किया है।
और पढ़े: Pooja Bhatt Had To Actually React To Rumours About Alia Bhatt Being Her Daughter. This Is All So Stupid!
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिलहाल अपनी बेटी राहा के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियों के मजे लूटते दिखाई दे रहे है। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूल में रिलैक्स करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था और कहा था की, खाली वक्त में वह ये करती है। वही रणबीर कपूर को भी यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2023 (US Open Tennis Championships 2023) में हॉलीवुड अभिनेत्री मैडलिन क्लाइन के एक वीडियो में फोटोबॉम्ब करते हुए देखा गया था।