Dream Girl 2 Screening: अपनी ड्रीम गर्ल Ananya Panday को चीयर करने पहुंचे Aditya Roy Kapur, देखें तस्वीरें!

प्यार हो तो ऐसा!

Dream Girl 2 Screening: अपनी ड्रीम गर्ल Ananya Panday को चीयर करने पहुंचे Aditya Roy Kapur, देखें तस्वीरें!

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) आज थिएटर में रिलीज हो गई है। वही फिल्ममेकर्स एकता कपूर (Ekta R Kapoor) और राज शांडिल्य (Raaj Shandilya) ने कल मुंबई में ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जहां आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ साथ कई सेलेब्स ने हाजिरी लगा कर उन्हें बधाइयां दी और अपना समर्थन दर्शाया। फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान अनन्या पांडे की सहेलियां सुहाना खान (Suhana Khan), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भी नजर आई। सिर्फ इतना ही नहीं, ड्रीम गर्ल 2 के स्क्रीनिंग पर अपनी लेडी लव को चीयर करने आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) भी अपने पति को चीयर करने वहां पहुंची। जानें और कौन कौन आए थे स्क्रीनिंग के दौरान!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

ड्रीम गर्ल 2 ये फिल्म आयुष्मान खुराना की साल 2019 में आई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। ड्रीम गर्ल 2 ये भी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमे आयुष्मान खुराना और अनन्य पांडे मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे है। वही कल गुरूवार की रात मुंबई में ड्रीम गर्ल 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जहां आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ ही उनके परिवार वाले, दोस्त और कई सेलेब्स ने हाजिरी लगाई। इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अनन्या पांडे की करीबी सहेलियां सुहाना खान, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा भी अपनी दोस्त को फिल्म के लिए समर्थन करने आई थी। वही अनन्या पांडे के मम्मी पापा – भावना और चंकी पांडे भी बेटी की फिल्म देखने वहां पहुंचे। अनन्या पांडे का कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर, उसका भाई फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर और पत्नी विद्या बालन भी नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

और पढ़े: “He Should Be Like…” Dream Girl 2 Star Ananya Panday Reveals Qualities She Wants In Her Future Partner

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

स्क्रीनिंग के दौरान आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी अपने पति को फिल्म के लिए चीयर करने वहां पहुंची। मोतिया रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहने पति आयुष्मान के साथ उसने भी तस्वीरें खिंचवाई। गल्ली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी अपनी मां के साथ ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंचा था। स्क्रीनिंग के दौरान शर्वरी वाघ, सनी कौशल, अवनीत कौर, सौंदर्या शर्मा भी ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए। इस खास स्क्रीनिंग के दौरान आयुष्मान खुराना ब्लैक पैंट और शर्ट पर डिजायनर ब्राउन जैकेट पहने हुए हैंडसम लग रहे थे तो अनन्या पांडे ने डेनिम कोर्सेट टॉप और पैंट पहनी हुई बेहद खबसूरत नजर आ रही थी। पैपराजी ने अनन्या पांडे को उनके कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ तस्वीर के लिए पोज देने कहा, तब एक्ट्रेस शर्मा गई और वहां से भाग गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

और पढ़े: Ananya Panday Serves An Edgy Look In A Corset Dress And Kohl-Rimmed Eyes For Dream Girl 2 Promotions!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राज शांडिल्य निर्देशित, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अभिनीत ड्रीम गर्ल 2 आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही एकता कपूर और शोभा कपूर इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म में अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना के साथ ही अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी भी दिखाई देंगे।

Dream Girl 2 Trailer: Ananya Looks Cute, And Ayushmann’s Pooja Is Marrying Shah Rukh! *Wink*

First Published: August 25, 2023 12:11 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!