हमेशा कांजीवरम साड़ी पहनने का एक्ट्रेस Rekha जी ने खोला राज, वजह जान कर रो देंगे आप!

actress-rekha-ji-reveals-why-she-always-wear-Kanjivaram-saree-emotional-reason-will-make-you-cry

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जिसे एवरग्रीन एक्ट्रेस (Evergreen Actress) कहा जाता है, जिसकी खूबसूरती पर आज भी लोग फिदा होते है, ऐसी अदाकारा रेखा जी (Rekha Ji) के आज भी कई फैन्स है। एक्ट्रेस ने आजतक सिलसिला, उमराव जान, खूबसूरत और ऐसी ही कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की है। एक्ट्रेस की खूबसूरती और अभिनय के साथ ही लोग उसकी बेहतरीन फैशन के भी दीवाने है। रेखा जी को हम हमेशा से खूबसूरत कांजीवरम साड़ियां पहने देखते है। महिलाओं में तो रेखा जी की साड़ियां काफी मशहूर है। वही रेखा जी ने हाल ही में हमेशा कांजीवरम साड़ी पहनने की वजह बताई, जिसे सुनकर आपकी आँखों में आंसू आ जाएंगे।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा जी को आज उनके अभिनय, खूबसूरती के साथ ही हटके साड़ी फैशन की वजह से भी जाना जाता है। एक्ट्रेस हमेशा बेहद खूबसूरत और लाजवाब कांजीवरम साड़ी पहने नजर आती है। कोई त्यौहार हो या कोई फंक्शन, कोई अवार्ड शो हो या कोई शादी, रेखा जी अपनी खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहने लाइमलाइट चुरा लेती है। एक्ट्रेस की ये खूबसूरत साड़ियां देख महिलाओं और युवा लड़कियों में भी कांजीवरम साड़ी का क्रेज देखने मिलता है। रेखा जी की ये हटके कांजीवरम साड़ियां देख कर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस पर भी कांजीवरम साड़ी पहनने का बहुत चढ़ा हुआ नजर आता है। वही रेखा जी ने इस बात का खुलासा भी किया है की वह क्यों हमेशा कांजीवरम साड़ी पहने नजर आती है।

और पढ़े: From Debut In Sawan Bhadon To Red Carpet Fashion, Twitter Edit Proves Rekha Is THE Glam Icon

रेखा जी को कई बार लोग कहते थे की, वह क्यों हमेशा साड़ी पहनती है? वह गाउन पहने भी खूबसूरत नजर आ सकती है। इस बात पर रेखा जी हसते हुए कहती है की, जब वह वजन घटा देगी तब गाउन पहनेगी। लेकिन इस बात की असली वजह बताते हुए रेखा जी ने इसकी वजह काफी निजी होने की बात कही। कांजीवरम साड़ी पहनने की वजह के बारे में कहते हुए रेखा जी ने कहा की, यह उनकी परंपरा है, उनकी जड़े है। साड़ी पहनने से रेखा जी को उनकी माँ की याद आती है। जब वह कांजीवरम साड़ी पहनती है, तब उन्हें प्यार महसूस होता है। इसके साथ ही वह जब साड़ी पहनती है तब वह सुरक्षित महसूस करती है, साथ ही साड़ी की नाजुकता से वह बेहद खुश हो जाती है। इसीलिए अपनी माँ को यादों में हमेशा जिंदा रखने के लिए रेखा जी हमें हमेशा कांजीवरम साड़ी पहने नजर आती है।

और पढ़े: Here’s Your Festive Style Guide To Slaying Kanjeevaram Sarees Like Rekha

यह बात सुनकर किसी के भी आँखों में आंसू आ सकते है। एक अवार्ड फंक्शन के दौरान रेखा जी ने अपने कांजीवरम साड़ी पहनने के पीछे का ये राज खोला था, और इसे सुनाने के बाद वह मौजूद कभी हस्तियों की ऑंखें नम हो गई थी। आज एक्ट्रेस अपना 69 वा जन्मदिन मना रही है और हमारी और से हम एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयाँ भी दे रहे है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.