बॉलीवुड में अब शादियों का मौसम जल्द ही शुरू होने वाला है। परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा (Parineeti Chopra- Raghav Chadha) के साथ साथ और भी कई सेलेब्स शादी करने वाले है। वही बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के घर अब जल्द ही शहनाइयां बजने वाली है। आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) जल्द ही दुल्हनिया बनने वाली है। ख़बरें है की इरा जल्द ही अपने मंगेतर नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ 7 फेरे लेने वाली है। इस खबर के बाहर आते ही आमिर खान के फैन्स काफी खुश हो गए है। आपको बता दे की, इरा खान और नूपुर शिखरे अगले साल 2024 के जनवरी की 3 तारीख को एकदूसरे से शादी के बंधन में बंधने वाले है।
आमिर खान की लाड़ली बेटी इरा खान अब जल्द ही दुल्हनिया बनने वाली है। इरा खान आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी है। वही खबरे है की आमिर खान की बेटी इरा जल्द ही अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए बिलकुल तैयार है। इरा खान के एक नजदीकी से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले साल की शुरुवात में ही, यानी 3 जनवरी को इरा और नूपुर कोर्ट मैरेज करने वाले है। इरा और नूपुर की शादी के बारे में और जानकारी देते हुए कहा जा रहा है की, कोर्ट मैरेज के बाद राजस्थान के उदयपुर में धूमधाम से शादी का जश्न मनाया जाएगा।
और पढ़े: इरा खान खुद की ही सगाई में हुई ट्रोल, लोगों ने भर-भर के किए नेगेटिव कमेंट्स!
सूत्रों से मिली जानकारी से ऐसे पता चला है की, इरा और नूपुर कोर्ट मैरेज करने के बाद उदयपुर में अपनी शादी रचाएंगे। इस शादी में शामिल होने के लिए दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जाएगा। वही ये शादी उदयपुर में ३ दिनों तक चलेगी जिसमे कई तरह के रिवाज शामिल होंगे। अपनी लाड़ली बेटी की शादी के लिए आमिर खान काफी उत्साहित है और शादी की तैयारियों में अभी से जुट गए है। आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शखरे एक फिटनेस ट्रेनर है, जिन्होंने इरा खान को ट्रेन किया था। उसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने एकदूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
और पढ़े: Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Opens Up About Depression: “Parents Made Me Believe Divorce Is…”
इसी के साथ कई न्यूज पोर्टल पर इरा खान के शादी की तारीख 3 अक्टूबर बताई जा रही है। इस बारे में इरा को पता चलने के बाद, उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है। Bombay Times में छपी खबर का फोटो इरा ने पोस्ट कर लिखा है की, उसकी शादी 3 अक्टूबर को नहीं हो रही है। अपने शादी के लिए वह खुद काफी उत्साहित है, और जब उसकी शादी होगी तब सभी को पता चल जाएगा।
वही अब आमिर खान के फैन्स उनकी बेटी इरा के शादी के लिए उनसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है। देखते है इस बारे में आगे और क्या जानकारी मिलती है।