आमिर खान (Aamir Khan) की लाड़ली बेटी इरा खान (Ira Khan) जल्द ही दुल्हनियां बनने वाली है। इरा खान के शादी को लेकर खूब चर्चाएं होती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर इरा खान अपने मंगेतर नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ 3 जनवरी को शादी कर सकती है। लेकिन इस बात को लेकर अबतक आमिर खान या इरा खान ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। वही कुछ समय पहले ही इरा खान और नूपुर शिखरे के शादी के पहले के जश्न की तस्वीरें सामने आई है। इरा खान के मंगेतर नूपुर शिखरे एक मराठी परिवार से होने की वजह से, कुछ समारोह मराठी रीती रिवाजों से किए जा रहे है। कुछ समय पहले ही इस प्यारे जोड़े का केलवन समारोह संपन्न हुआ, जिसमे इरा खान साड़ी और नाक में नथनी पहने नजर आ रही थी। इतना ही नहीं, बल्कि अपने होने वाले पति के लिए उसने मराठी में बात भी की।
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी जल्द ही अपने मंगेतर नूपुर शिखरे से शादी करने वाली है। पिछले साल नवंबर महीने में इरा और नूपुर की सगाई हो गई थी। आपको बता दे की, नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है। वह इरा खान को फिटनेस ट्रेनिंग दिया करते थे, जब से वह 17 साल की थी। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। इतने साल एकदूसरे को डेट करने के बाद इरा और नूपुर ने पिछले साला नवंबर 2022 में सगाई कर ली। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है। वही दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके है। कुछ समय पहले ही नूपुर और इरा का केलवन समारोह संपन्न हुआ, जिसमे नूपुर के परिवार वाले और साथ ही इरा की माँ रीना दत्ता भी मौजूद थी। इस समारोह में इरा अपने मराठी मंगेतर के लिए खुद भी मराठी मुलगी बनी हुई थी।
केलवन के दौरान इरा नाक में नथनी और गुलाबी साड़ी पहने नजर आई तो नूपुर हल्के नीले और सफेद रंग के कुरता पहने दिखाई दिए। इरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर केलवन समारोह की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। एक वीडियो में इरा और नूपुर एक ही थाली में खाना खाने बैठे हुए नजर आ रहे है, जिसे फूलों और लाइट्स से सजाया हुआ है। खाना खाने से पहले नूपुर के परिवार वालों ने इरा को मराठी में कुछ कहने के लिए बोला। मराठी रिवाजों में इसे उखाना कहते है। इसी समय इरा ने कहा की, “मला मराठी येत नाही, पण पोपॉय (नूपुर शिखरे) साठी मी कधी नाही म्हणत नाही।” इसके साथ ही प्लेट में से खाने का एक निवाला उठा के वह नूपुर को खिला देती है। इरा को मराठी में बात करते हुए देख लोगों की ऑंखें बड़ी हो गई।
और पढ़े: क्या Aamir Khan की बेटी Ira Khan मंगेतर Nupur Shikhare से 3 जनवरी को करेगी शादी? जाने क्या है सच्चाई!
इसके साथ ही इरा ने नूपुर के परिवार वालों के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की है। इसमें से एक तस्वीर में नूपुर और वह साथ बैठे नजर आ रहे है, तो नूपुर के घर की महिलाएं उनकी आरती उतारते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में इरा की माँ रीना दत्ता (Reena Dutta) भी हस्ते हुए दिखाई दे रही है। इस समारोह में एक्ट्रेस मिथिला पालकर (Mithila Palkar) भी इरा के साथ नजर आ रही है। सोनो की एक बेहद प्यारी तस्वीर भी इरा ने शेयर की है।
और पढ़े: New Pics From Ira Khan’s Engagement Party Show Aamir Khan, Reena Dutta’s Happy Dance With Nupur Shikhare!
इस पुरे समारोह में आमिर खान कही भी नजर नहीं आएं। आपको बता दे की, पिछले साल नवंबर में नूपुर और इरा ने सगाई कर ली थी। अब जल्द ही इरा शादी करके नूपुर के मराठी परिवार का एक हिस्सा बनने वाली है।