आमिर खान (Aamira khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने शादी को लेकर फिलहाल काफी सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले साल नवंबर महीने में इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर ली थी। इसके बाद से आमिर खान की बेटी शादी को लेकर हमेशा लोगों के चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ समय पहले ही इरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख कर लोगों की ऑंखें बड़ी हो गई है। इरा खान ने फूलों के गहने पहने हुए तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख कर मानों लोगों को यूँ लग रहा है की, नूपुर और इरा के शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है, अब जल्द ही वह दोनों एकदूसरे से शादी करने वाले है।
इरा ने कॉटन की गुलाबी साड़ी पहने फूलों के गहने पहने हुए है। फूलों के इन गहनों में इरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। नूपुर शिखरे महाराष्ट्रीयन परिवार से होने के कारण, मानों शादी के सभी रीती रिवाज मराठी तरीकों से होने वाले है। इरा ने गले में बड़ा सा फूलों का हार और साथ ही कानों में फूलों के इयररिंग्स पहने हुए है। इसके साथ ही मैचिंग फूलों का मांगटीका पहने हुए माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाई है, जिसमे वह दुल्हनियां ही लग रही है। दूसरी एक तस्वीर में इरा अपने मंगेतर नूपुर को गालों पर किस करती नजर आ रही है। नूपुर ने पिले रंग का कुरता पहना हुआ है और वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले ही, इरा खान ने अपने केलवन समारोह की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जो काफी प्यारी थी। इसमें भी इरा साड़ी पहने नजर आ रही थी।
इरा खान बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उसकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता की बेटी है। 26 साल की इरा अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले साल यानी 2022 में नवंबर के महीने में इरा और उसके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने बड़ी धूमधाम से सगाई कर ली थी। वही तभी से लोग दोनों के शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आपको बता दे की, नूपुर शिखरे फिटनेस ट्रेनर है। वह बचपन से इरा को फिटनेस ट्रेनिंग देते थे, जहाँ वह एकदूसरे को अपना दिल दे बैठे। पिछले साल हुई सगाई के बाद अब दोनों के शादी की कई उड़ती उड़ती खबरें सामने आ रही है। वही कुछ समय पहले ही इरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिससे लोगों को शक हो रहा है की, इरा और नूपुर के शादी की तैयारियां शुरू हो गई है।
और पढ़े: नाक में नथनी और साड़ी पहने Ira Khan ने की होने वाले पति Nupur Shikhare के लिए मराठी में बात, देखें वीडियो!
इरा की इन तस्वीरों को देख मानों दोनों के शादी की रस्में शुरू हुई है ऐसी लग रहा है। शायद आने वाले कुछ ही दिनों में दोनों के शादी की तस्वीरें सामने आई तो चौंकिएगा नहीं।