Ranveer Singh, Alia Bhatt के साथ Ranbir Kapoor और इन सेलेब्स ने RRKPK के खास स्क्रीनिंग में लगाई हाजिरी!
एक रात सितारों की!

करण जौहर (Karan Johar) निर्मित, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky aur Rani Kii Prem Kahaani) जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। आलिया और रणवीर अपनी फिल्म का जोरो शोरो से प्रमोशन करते शहरों शहरों में घूमते नजर आ रहे है। वही कल मंगलवार की रात बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक खास रात साबित हुई। मुंबई में मंगलवार की रात फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ ही रणबीर कपूर, विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कैटरिना कैफ (Katrina Kaif), अनन्या पांडे (Ananya Panday), जया बच्चन (Jaya Bachchan), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ ही बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सेलेब्स ने हाजिरी लगाई।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर तैयार हो गए है। शहरों शहरों में जाकर दोनों सेलेब्स RRKPK का जैम कर प्रमोशन करते नजर आ रहे है। वही 25 जुलाई मंगलवार की रात फिल्म के मेकर्स ने मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए RRKPK की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमे कई बड़े बड़े सेलेब्स शामिल हुए। कल की रात बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक यादगार रात साबित हुई, क्यों की फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने हाजिरी लगाई। इस खास स्क्रीनिंग के दौरान अपनी पत्नी और RRKPK की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को चीयर करने रणबीर कपूर भी भी वहां पहुंचे। आलिया को ट्विनिंग करते हुए रणबीर ने भी ब्लैक कलर का स्वेट-शर्ट पहना था जिसपर Team Rocky Aur Rani लिखा था।
View this post on Instagram
और पढ़े: Kareena Kapoor Khan Agrees With Sister Karisma Kapoor’s Cute Caption For Ranveer Singh, Ranbir Kapoor!
View this post on Instagram
इस क्रीनिंग के दौरान बार्बी डॉल कैटरिना कैफ भी पति विक्की कौशल के साथ दिखाई दी। कैट ने क्यूट व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहना था तो विक्की डेमिन लुक में हैंडसम दिखाई दे रहा था। इस जोड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इनके साथ ही सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची थी। वही जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिखाई दी। इनके साथ हीरणवीर सिंह के पैरेंट्स जगजीत सिंह और अंजू भवनानी और बहन रितिका, मलाइका अरोड़ा, उसका बेटा अरहान खान, करिश्मा कपूर, गौरी खान, अनन्या पांडे, चंकी पांडे भी इस स्क्रीनिंग में दिखाई दिए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: Alia Bhatt In A Barbie Pink Saree For Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Promotions Looks Khoob Bhalo
View this post on Instagram
View this post on Instagram
स्क्रीनिंग के बाद मशहूर फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के घर शानदार हाउस पार्टी का भी आयोजन किया गया था, जिसमे भी ये सेलेब्स शामिल हुए। मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में ब्राइडल फैशन शो 2023 का आयोजन किया था, जिसमे उन्होंने अपना नया कलेक्शन दिखाया। इस शो में RRKPK के लीड एक्टर्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शोस्टॉपर थे। ये फैशन शो काफी हिट हुआ। वही अपने फैशन शो के सफलता की खुशी में डिजायनर ने अपने घर में शानदार हाउस पार्टी का आयोजन किया था।
View this post on Instagram
इस हाउस पार्टी में मनीष मल्होत्रा के करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस पार्टी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, सारा अली खान और उसका भाई इब्राहिम अली खान, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, महिप कपूर, गौरी खान, करिश्मा कपूर और अन्य कई बॉलीवुड स्टार्स डिजायनर के घर पहुंचे।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस शुक्रवार 28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। वही इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ ही जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी ये दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले है। दर्शक ये फिल्म थिएटर में देखने के लिए बेताब हो रहे है। फिल्म की शुरुवात सकारात्मक होने की संभावनाएं जरूर है।
First Published: July 26, 2023 11:31 AM“It’s Rocky Day!” Karan Johar Wishes Ranveer Singh With Warm Words, Unseen BTS Pics From RRKPK