बहु Alia Bhatt की तारीफ करते नजर आई Neetu Kapoor, जानिए Rocky Aur Rani को दिए कितने स्टार!

सास बहु की ये जोड़ी है कमाल!

बहु Alia Bhatt की तारीफ करते नजर आई Neetu Kapoor, जानिए Rocky Aur Rani को दिए कितने स्टार!

बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अभिनीत बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) जल्द ही रिलीज होने वाली है। अपनी इस फिल्म के लिए दोनों स्टार्स ने काफी मेहनत की है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी फिल्म RRKPK का जोरों शोरों से प्रमोशन करते नजर आ रहे है। कल यानी मंगलवार की रात मुंबई में फिल्म मेकर्स ने RRKPK का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा था, जो कई सेलेब्स ने अटेंड किया। फिल्म देखने के बाद सभी ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की तारीफ की और उन्हें फिल्म के लिए बधाइयां देते हुए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया। वही आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी अपनी बहु और उसकी फिल्म की दिल खोलकर तारीफ करते हुए दिखाई दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

और पढ़े: Ranveer Singh, Alia Bhatt के साथ Ranbir Kapoor और इन सेलेब्स ने RRKPK के खास स्क्रीनिंग में लगाई हाजिरी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली करण जौहर (Karan Johar) की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज के पहले ही काफी चर्चे हो रहे है। 7 सालों बाद फिरसे एक बार करण जौहर अपनी अगली फिल्म RRKPK से लोगों के दिलों को जीतने के लिए तैयार हो गए है। इस फिल्म में लीड एक्टर्स के तौर पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हुए दिखाई दे रहे है। वही कुछ समय पहले ही अपनी बहु को उसकी फिल्म के लिए बधाइयां देते हुए दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी स्टोरी शेयर की है। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने फिल्म RRKPK का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी बहु आलिया भट्ट की तारीफ करते नजर आ रही है।

 neetu-kapoor-praises-alia-bhatt-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-actors-shares-story

नीतू ने स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए कहा है की, ये एक पूरा मनोरंजन करने वाली फिल्म है और इस फिल्म में सभी एक्टर्स ने शानदार काम किया है। साथ ही नीतू अपनी बहु के सुंदरता की तारीफ करते हुए उसे ‘गॉर्जियस‘ कहते हुए भी नजर आई।

नीतू को अपनी बहु की फिल्म इतनी अच्छी लगी की उसने RRKPK को 5 स्टार्स दे दिए। इस बारे में उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा भी। वही आलिया भट्ट भी अपनी सासु मां नीतू कपूर की तारीफ से खुश होते दिखाई दी। आलिया भट्ट ने अपनी सास की ये स्टोरी इंस्टाग्राम पर रीशेयर की और उन्हें अपना प्यार भी जताया। सास नीतू कपूर को आलिया ‘लव यु‘ कहते नजर आई।

 neetu-kapoor-praises-alia-bhatt-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-actors-shares-story

सास बहु के बीच का ये प्यार देख, लोगों का दिल पिघल गया है। इसके पहले भी कई बार नीतू कपूर अपनी बहु की तारीफ करते और उसके लिए प्यार जताते हुए दिखाई दी थी। इतनी टैलेंटेड बहु मिलने के बाद उसे प्यार दिखाना तो जरूर बनता है। सिर्फ नीतू कपूर ही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा, अभिषेक बच्चन, महिप कपूर, विक्की कौशल और आलिया की मां सोनी राजदान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है।

 neetu-kapoor-praises-alia-bhatt-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-actors-shares-story

 neetu-kapoor-praises-alia-bhatt-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-actors-shares-story

और पढ़े: रैंप वॉक करते Kiara Advani ने सासु मां Rimma Malhotra को दिया फ्लाइंग किस, फिर लगाया गले से!

 neetu-kapoor-praises-alia-bhatt-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-actors-shares-story

 neetu-kapoor-praises-alia-bhatt-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-actors-shares-story

 neetu-kapoor-praises-alia-bhatt-Rocky-Aur-Rani-Kii-Prem-Kahaani-actors-shares-story

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। अब देखना ये है की RRKPK बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाती है।

Dhindora Baje Re Song: RRKPK’S New Track Has Fresh Lyrics, Energetic Choreography. Alia, Ranveer Are Impressive!

First Published: July 26, 2023 2:41 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!