Made in Heaven 2 में Radhika Apte का दलित वेडिंग एपिसोड देख नेटिजेन्स हुए हैरान, जानें कैसा था रिएक्शन!

फिर से राधिका ने खींचा ध्यान!

Made in Heaven 2 में Radhika Apte का दलित वेडिंग एपिसोड देख नेटिजेन्स हुए हैरान, जानें कैसा था रिएक्शन!

जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कागती (Reema Kagti) की हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित वेब सीरीज Made in Heaven का दूसरा सीजन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस वेब सीरीज को लेकर अपनी समिश्र प्रतिक्रिया देने वाले दर्शकों को सभी एपिसोड भा गए है। लेकिन इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे ने फिरसे एक बार लोगों का ध्यान खींच लिया है। Made in Heaven सीजन 2 में राधिका आप्टे (Radhika Apte) के दलित वेडिंग एपिसोड को देख नेटिजेन्स काफी हैरान रह गए है। लोगों को ये एपिसोड काफी पसंद आ रहा है। खूबसूरती से बनाया गया ये एपिसोड, और खूबसूरती से फिल्माए गए दलित शादी को देख लोग सोशल मीडिया पर प्यार की बौछार कर रहे है। चलिए जानते है नेटिजेन्स क्या कह रहे है..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

मेड इन हेवन के सीजन 2 के 5 वे एपिसोड में राधिका आप्टे एक वकील और लेखिका दिखाई गयी है जिसका नाम पल्लवी मेनके है। राधिका इस एपिसोड में अंतरजातीय विवाह करती है। राधिका जिस किरदार को निभा रही है वह एक दलित समाज से है और इसीलिए वह चाहती है की उसे भी सामान बर्ताव मिले। इसीलिए वह अपने ऊंची जाती के मंगेतर को दलित विवाह करने का सुझाव देती है। मंगेतर और उसके परिवारवालों को अच्छे से समझने के बाद वह ऐसी शादी के लिए मान भी जाते है। इस शादी के दौरान राधिका निभा रही किरदार पल्लवी सफ़ेद और सुनहरी साड़ी पहने हुए नजर आती है, वही उसका मंगेतर भी मैचिंग शेरवानी पहने दिखाई दे रहा है। दोनों की शादी तालाब के पास बेहद खूबसूरत लोकेशन पर दिखाई गयी है, जहां दूल्हा दुल्हन बौद्ध भिक्षुओं की उपस्थिति में आयोजित अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। वे दिवंगत दलित नेता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर की पूजा करते है और प्रार्थना भी करते है।

और पढ़े: Made In Heaven Season 2: Sobhita Dhulipala’s Style, Sabyasachi’s Acting Debut Has Twitter Screaming!

राधिका आप्टे का ये ‘द हार्ट स्किप्ड ए बीट’ एपिसोड लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये बेहद खूबसूरत शादी का एपिसोड देख नेटिजेन्स ट्विटर पर अपना प्यार बरसा रहे है। एक ने लिखा की, “सभी एपिसोड में से नीरज घेवान का ये एपिसोड बेहद खूबसूरत था।” वही एक और ने कहा है की, “यह एपिसोड अब तक का सबसे अच्छा रहा है, बेहद खूबसूरत और मनोहरी है!” एक ट्विटर यूजर लिखता है की, “ये अबतक की सबसे खूबसूरत शादी थी!” इस तरह से नेटिजेन्स राधिका आप्टे के इस एपिसोड पर अपना प्यार बरसा रहे है।

https://twitter.com/rohithverse/status/1689945927195164672?s=20

और पढ़े: Made In Heaven Star Sobhita Dhulipala Shares Her Beauty Ritual For Flawless Skin

शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और अर्जुन माथुर (Arjun Mathur) की मशहूर वेब सीरीज मेड इन हेवन के नए सीजन में फिरसे एकबार लोग नई नई शादियां देखने बिलकुल तैयार हो गए है। इस सीजन में एक शादी ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, वह है राधिका आप्टे की शादी का एपिसोड। नीरज घेवान द्वारा निर्देशित एक एपिसोड में अभिनेत्री राधिका आप्टे को एक दलित दुल्हन के रूप में दिखाया गया है। राधिका आप्टे का दलित बौद्ध विवाह समारोह ने विशेष रूप से लोगों का ध्यान खींचा है। बेहद खूबसूरती से दिखाई गई ये शादी नेटिजेन्स को बेहद पसंद आ रही है।

Made In Heaven Season 2 Review: Engaging But Exhausting Like A Wedding With Too Many Functions

First Published: August 11, 2023 6:16 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!