Ghoomer Teaser: Abhishek Bachchan कोच बने Saiyami Kher को सिखाएंगे क्रिकेट, अनोखी है ये कहानी!
जोड़ी बड़े पर्दे पर चलाएगी अपना जादू!

बॉलीवुड में इन दिनों कई शानदार फिल्में और सीरीज के खजाने का पिटारा खुल गया है। वही कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म मेकर R Balki की फिल्म घूमर (Ghoomer) का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के टीजर को देख ये फिल्म कुछ खास नजर आ रही है। इस फिल्म में लीड कारदार में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) नजर आ रहे है। स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित इस आने वाली फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है और इसमें ट्रेलर की रिलीज बताई गई है।
View this post on Instagram
और पढ़े: TMF: Saiyami Kher Suggests THIS To Be The Perfect Time To Get Married
कई सालों से फिल्मों में नजर ना आने वाले बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने OTT पर अपना डेब्यू कर लिया है। ब्रीद: इनटू द शैडोज (Breathe Into The Shadows), दसवीं (Dasvi) जैसी शानदार OTT फिल्म और सीरीज में काम कर चुके अभिषेक बच्चन अब फिरसे एक बार बड़े पर्दे पर जादू चलाने के लिए बिलकुल भी तैयार हो चुके है। एक्टर के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस सैयामी खेर भी आज के दिन एक जाना माना चेहरा है। मिर्जिया, चोक्ड, ब्रीद: इनटू द शैडोज, फाडू (Faadu) और अनपॉज्ड में नजर आई सैयामी खेर भी एक शानदार अभिनेत्री है। कुछ समय पहले ही रिलीज हुए घूमर (Ghoomer) के टीजर में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर नजर आ रहे है। फिल्म की बात करें तो टीजर में एक खास बात ध्यान में आती है। सैयामी खेर इस फिल्म में विकलांग क्रिकेटर की भूमिका में नजर आ रही है और अपने बाएं हाथों से बॉलिंग करती नजर आने वाली है।
View this post on Instagram
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक क्रिकेट कोच के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं इस स्पोर्ट्स ड्रामा में अभिनेत्री सैयामी खेर एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रही है, जो अपना एक हाथ गवा कर भी बॉलिंग करती नजर आएंगी। सैयामी खेर हिंदी फिल्मों के अलावा, मराठी फिल्म मौली और तेलुगु फिल्म रे और वाइल्ड डॉग में भी नजर आई थीं। सैयामी अभिषेक बच्चन के साथ इससे पहले भी अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज में नजर आई थी। अब ये दोनों घूमर में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अभिषेक और सैयामी के साथ ही फिल्म में अंगद बेदी, दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं मे दिखाई देंगे।
और पढ़े: TMF: Saiyami Kher Hadn’t Watched Films Till She Was 13, Here’s Why
View this post on Instagram
पिछले साल ही इस फिल्म के पोस्टर ने फैन्स को चौंका दिया था। घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने बिलकुल तैयार है। आर बल्कि की इस स्पोर्ट्स ड्रामा का ट्रेलर भी 3 दिनों में दर्शकों को अपना जादू दिखने रिलीज होने वाला है।
First Published: July 31, 2023 12:17 PMTMF: Saiyami Kher On Casting Couch, “I Was Told To Compromise For Work”