Cannes में सनी लियोनी ने वन-शोल्डर साटन ड्रेस में बिखेरा जलवा!
Cannes पहुंची सनी लियोनी!

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबी डॉल यानी सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड की दुनिया में अपनी फिल्मों और गानों के लिए काफी मशहूर हैं। वहीं, इस साल Cannes फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी ने अपने खूबसूरत लुक से धमाल मचाया। 76वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली सनी लियोनी के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला के बाद इस बार Cannes में सनी ने अपने खूबसूरत अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना लिया है।
View this post on Instagram
सनी लियोनी ने किया Cannes डेब्यू
बता दें, इस साल Cannes में डेब्यू करने वाली सनी लियोनी अपनी फिल्म कैनेडी के प्रीमियर के लिए फ्रांस पहुंची हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से Cannes फिल्म फेस्टिवल लुक की अपनी कुछ हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं। Cannes फिल्म फेस्टिवल के इस लुक में एक्ट्रेस ग्रीन कलर की सिंगल स्लीव हाई-थाई स्लिट गाउन पहने हुए समुन्दर किनारे कैमरे के सामने शानदार पोज देती नजर आ रही हैं। इस खूबसूरत ड्रेस के साथ सनी ने अपने चेहरे पर मेकअप को सिंपल रखा और आउटफिट के मैचिंग के हील्स पहनी है और खुले बालों के साथ अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
और पढ़े: Cannes रेड कार्पेट पर फेदरी व्हाइट ड्रेस और केप पहने दिखी सपना चौधरी, देखे उसका शानदार लुक!
View this post on Instagram
सनी लियोन के इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लुक लाइक बेबी डॉल’, दूसरे ने लिखा, ‘स्टनिंग पोज’, तीसरे ने लिखा, ‘वाह कमाल, बहुत खूबसूरत सनी लियोन दुनिया की नंबर 1 एक्ट्रेस’। ऐसे कई यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
बता दें, सनी लियोनी की फिल्म कैनेडी को Cannes फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। जिसके बाद फिल्म कैनेडी यह सम्मान पाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है। इस फिल्म की बात करें तो यह एक क्राइम ड्रामा पर आधारित है, जिसमें सनी लियोन मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया है। वहीं सनी ने अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग में काम किया है। एक्ट्रेस ने जिस्म 2, शूटआउट एट वडाला, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2 और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा सनी लियोनी 2014 में आई फिल्म हेट स्टोरी 2 में पिंक लिप्स आइटम सॉन्ग से काफी मशहूर हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई आइटम सॉन्ग में अपने डांस स्टेप्स से लोगों को अपना दीवाना बनाया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Shruti Haasan’s Leather Look For Cannes Steals Inspiration From TMKOC’s Popatlal
गौरतलब है कि, सनी लियोन ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बनाई है। आज एक्ट्रेस Cannes फिल्म फेस्टिवल जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुकी हैं, जो एक बढ़िया और बड़ी उपलब्धि है। एक्ट्रेस ने Cannes में अपने शानदार लुक और अट्रैक्टिव स्टाइल से छाप छोड़ी।
क्या उर्वशी रौतेला को है मगरमच्छ से प्यार? Cannes से पहले भी कई बार पहना है क्रोकोडाइल नेकलेस!
First Published: May 23, 2023 11:09 AM