इस नए तरीके से पहनाई सारा अली खान को डॉली जैन ने Cannes के लिए साड़ी, देखें वीडियो!

सब जगह फिलहाल Cannes 2023 फिल्म फेस्टिवल की चर्चाएं हो रही है। इस बार Cannes फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई नई एक्ट्रेसेस ने भी अपना डेब्यू किया। ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला, मानुषी छिल्लर के साथ ही इस बार Cannes में सबसे ज्यादा सारा अली खान स्पॉटलाइट में रही है। सारा अली खान ने Cannes में बेहद शानदार डेब्यू किया और अपने खूबसूरत आउटफिट्स से लोगों का ध्यान भी खिंच लिया। सारा ने Cannes में पहने सभी आउटफिट्स काफी शानदार थे, लेकिन सबसे ज्यादा सारा ने नए लुक ने लोगों का दिल जीत लिया। सारा ने यूनिक स्टाइल्स से पहनी ऑफ व्हाइट रंग के साड़ी स्टाइल आउटफिट लोगों को खूब भा गया। सारा की इस यूनिक तरीके से ड्रेप किए इस साड़ी स्टाइल आउटफिट के पीछे सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन का हाथ है।

Cannes 2023 में सारा अली खान का लेटेस्ट लुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अपने नए अवतार के लिए सारा ने फिरसे एक भारतीय परिधान को ही चुना। लहंगे के बाद अब सारा ने साड़ी का मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चुना जिसमे वह बेहद स्टनिंग नजर आ रही थी। मशहूर फैशन डिजाइनर की जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से सारा ने ऑफ व्हाइट साटन स्कर्ट को चुना था, जिसपर हलके काले रंग की डिजाइनर बॉर्डर थी।

और पढ़े: Sara Ali Khan Steals Grandma Sharmila Tagore’s Iconic Bouffant Bun For Cannes 2023 Day 2. And We Actually Like It!

सारा को ये खूबसूरत साटन स्कर्ट एक यूनिक साड़ी स्टाइल तरीके से पहनाने वाली स्टाइलिस्ट है, बॉलीवुड की सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन। डॉली जैन ने सारा को Cannes में ये बेहद खास और यूनिक तरह से साड़ी स्टाइल ड्रेपिंग की है, जिसमे सारा का लुक उभर कर आ रहा है। चलिए देखते है की डॉली जैन ने सारा को किस खास स्टाइल से इस आउटफिट को साड़ी स्टाइल ड्रेप किया..

डॉली ने सारा को सामान्य तरीके से साड़ी न पहनाते हुए, बेहद खास और यूनिक तरीका अपनाया। साटन स्कर्ट के अटैच पल्लू को कंधे पर ना देते हुए, पीछे से गोल घुमाते हुए सारा के हाथ में आगे की ओर दिया है। सारा की कमर के निचे से डॉली ने साड़ी की तरह पल्लू लेते हुए उसमे कई प्लीट्स निकाले और सामने की ओर लेते हुए बीच में पिनअप किया है। इस खूबसूरत रेडी टू वेअर साड़ी के यूनिक पल्लू ड्रेपिंग से डॉली जैन ने सारा के लुक में चार चाँद लगा दिए। सारा ने भी इस खूबसूरत प्लेन साटन साड़ी पर काले और सफेद छोटे मोती और क्रिस्टल का डिजाइनर एजी हॉल्टर नेक ब्लाऊज भी पहना है। इस खूबसूरत साड़ी पर सारा ने ब्लैक और व्हाइट मोतियों की माला भी पहनी है और सफेद मोती के छोटे से इयररिंग्स पहने अपनी खूबसूरती बिखेर रही है।

और पढ़े: Cannes 2023: Sara Ali Khan, Esha Gupta, Vijay Varma Share Stage With L Murugan At India Pavilion Inauguration!

सारा ने पहने इस खास साड़ी स्टाइल साटन स्कर्ट ने और यूनिक स्टाइल से ड्रेप किये पल्लू ने लोगों का ध्यान खिंच लिया। डॉली जैन ने सारा के पहले आउटफिट के लिए भी ओढ़नी की ड्रेपिंग की थी। डॉली जैन एक बॉलीवुड साड़ी ड्रेपर और स्टाइलिस्ट है, जिसने सारा के साथ ही कई बड़ी बड़ी सेलेब्स की ड्रेपिंग की है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.